इन पांच बॉलीवुड फिल्मों को देख लिया तो आपको अपने कॉलेज के दिनों की याद आ जाएगी
चाहें आज हम कोई भी नौकरी कर रहे हों, देश-विदेश के किसी भी कोने में रह रहे हों, हजारों, लाखों, करोड़ों से खेल रहे हों, लेकिन कॉलेज के दिनों की कुछ ऐसी बातें हैं जो भुलाए नहीं भूलाई जा सकती है. या यूं कहें कि हम उन बातों को कभी भूलना नहीं चाहते. कई ऐसी छोटी-छोटी यादें होती हैं, जिन्हें हम ताउम्र संजोकर रखना चाहते हैं और उन्हें दोबारा जीना भी चाहते हैं. लेकिन उस पल को दोबारा हम जी नहीं सकते.
बॉलीवुड में कॉलेज पर आधारित कई फिल्में बनी हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाए हुए हैं. ‘कुछ कुछ होता’ में राहुल और अंजलि का झगड़ा हो या फिर ‘मोहब्बतें’ में अपने स्टूडेंट्स को म्यूजिक सिखाते राज मल्होत्रा हों, इन किरदारों को लोग अब भी उतना ही पसंद करते हैं जितना रिलीज के वक्त करते थे.
1. मोहब्बतें
कास्ट: शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, शमिता, शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी
आईएमडीबी रेटिंग: 7
डायरेक्टर: आदित्य चोपड़ा
रिलीज ईयर: 2000
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो
इस फिल्म में बिग बी ने नारायण शंकर की भूमिका निभाई है. नारायण शंकर एक सख्त और अनुशासित कॉलेज प्रिंसिपल हैं, जो प्यार के खिलाफ होते हैं. चीजें तब खराब हो जाती हैं जब उनके एक छात्र राज मल्होत्रा (शाहरुख) को नारायण की बेटी (ऐश्वर्या) से प्यार हो जाता है, जिसके बाद राज को कॉलेज से निकाल दिया जाता है.
2. जो जीता वही सिकंदर
कास्ट: आमिर खान, आयशा जुल्का, पूजा बेदी, दीपक तिजोरी और कुलभूषण खरबंदा
आईएमडीबी रेटिंग: 8.1
डायरेक्टर : मंसूर खान
रिलीज ईयर: 1992
कहां देखें: ZEE5
फिल्म एक अमीर लड़के शेखर मल्होत्रा (दीपक तिजोरी) और मिडिल क्लास फैमिली के लड़के संजय लाल (आमिर खान) की कहानी है, जो एक खूबसूरत लड़की (पूजा बेदी) को पाने के लिए कॉम्पिटिशन करते हैं. ये फिल्म देहरादून में शूट की गई है. इस फिल्म का प्लॉट साल 1979 की अमेरिकन फिल्म ब्रेकिंग अवे से मिलता है, जो जीता वही सिकंदर को फिल्मफेयर अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन मिले थे.
3. कुछ कुछ होता है
कास्ट: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी
आईएमडीबी रेटिंग: 7.5
डायरेक्टर: करण जौहर
रिलीज ईयर: 1998
कहां देखें: नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो
करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख और काजोल ने कॉलेज के दोस्त राहुल और अंजलि की भूमिका निभाई है. अंजलि राहुल से प्यार करने लगती है, लेकिन वह उससे प्यार नहीं करता और बाद में टीना (रानी मुखर्जी) से शादी कर लेता है. इसे जानकर अंजलि शहर छोड़कर चली जाती है, जिसके बाद राहुल बहुत परेशान हो जाता है. टीना और राहुल की एक बेटी होती है, जिसका नाम वह अंजलि रखते हैं. टीना की मौत के सालों बाद, उसकी बेटी अंजलि की मुलाकात अंजलि (काजोल) से एक कैंप में होती है, जहां उसे पता चलता है कि ये राहुल की बेटी है.
4. इश्क विश्क
कास्ट : शाहिद कपूर, अमृता राव, और शेनाज ट्रेजरी
आईएमडीबी रेटिंग: 6.1
डायरेक्टर: केन घोष
रिलीज ईयर: 2003
कहां देखें: जियो सिनेमा और अमेज़न प्राइम वीडियो
ये कॉलेज रोमांस कहानी शाहिद कपूर के किरदार राजीव माथुर के बारे में है, जो फेमस होने के लिए अपनी कॉलेज मेट पायल से प्यार का नाटक करता है. दूसरी ओर पायल उसके प्यार में पागल हो जाती है. चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब राजीव अलीबाग में पायल से छेड़छाड़ करता है तो वो अपना रिश्ता तोड़ देती है. राजीव फिर एक नई कॉलेज लड़की को लुभाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे एहसास होता है कि वो भी पायल से प्यार करता है.
5. 2 स्टेट
कास्ट : अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट
आईएमडीबी रेटिंग: 6.9
डायरेक्टर: अभिषेक वर्मन
रिलीज ईयर: 2014
कहां देखें: ZEE5
2 स्टेट्स दो आईआईएम स्टूडेंट, कृष और अनन्या (अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट) की कहानी है. दोनों अलग-अलग सांस्कृति होने के बावजूद एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. हालांकि दोनों का रिश्ता उनके घर वालों को नहीं पसंद था. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के माता-पिता को अपनी शादी के लिए मनाने की बहुत कोशिश करते हैं. कृष-अनन्या के माता-पिता को मनाने के लिए चेन्नई जाता है, जबकि अनन्या उसके माता-पिता को समझाने के लिए दिल्ली आती है. काफी लड़ाई लड़ने के बाद कृष और अनन्या अपने परिवारों की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी कर लेते हैं.