इन फलों और सब्जियों के छिलके चमका देंगे चेहरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल
पिंपल्स से लेकर आंखों के नीचे काले घेरे होने तक…स्किन प्रॉब्लम तो ज्यादातर हर कोई कभी न कभी फेस करता ही है. इसके अलावा चेहरे को चमकाने के लिए भी लोग महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं, लेकिन घर में आने वाले फलों और सब्जियों के छिलके फेंक देते हैं, जबकि ये फ्री की ऐसी चीजें हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और आपकी त्वचा को भी चमका सकती हैं. कुछ फलों जैसे केला पपीता और सब्जियों जैसे खीरा, टमाटर आदि का इस्तेमाल स्किन केयर में किया जाता है, साथ ही इनके छिलकों का यूज भी आप त्वचा को हेल्दी बनाने में कर सकते हैं.
फलों और सब्जियों के छिलके कूड़ेदान में फेंकने की बजाय अगर सही तरह से इस्तेमाल किए जाएं तो इससे घर के भी कई काम निपट सकते हैं, जैसे पेड़ पौधों के लिए फर्टिलाइजर तैयार किया जा सकता है. फिलहाल जान लेते हैं कि फल-सब्जियों के छिलके आपकी त्वचा को कैसे चमका सकते हैं.
पपीता के छिलके चमका देंगे चेहरा
चेहरे के लिए पपीता का फेस पैक तो कई बार बनाया होगा, लेकिन इसके छिलके भी न्यूट्रिएंट्स रिच होते हैं और इसे पीसकर फेस पैक बनाया जा सकता है. पपीते के छिलके का फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ ही दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है. पपीते के छिलकों को सुखाकर पाउडर भी बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका स्किन केयर में यूज करें.
आलू और खीरा के छिलके से करें स्किन केयर
आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने की समस्या तो कई लोगों को होती है. कई बार दिनभर स्क्रीन पर काम करते-करते आंखों में काफी थकान हो जाती है. ऐसे में खीरे और आलू के छिलकों के अंदरूनी भाग को आप आंखों के नीचे रख सकते हैं.
संतरे का छिलका निखारता है रंग
स्किन केयर में संतरे के छिलका का यूज काफी लोग करते हैं. इसे सुखाकर पाउडर बना लें और फिर चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी के पाउडर के साथ चुटकी भर हल्दी और गुलाब जल मिलाकर इसका फेस पैक हफ्ते में एक या दो बार लगाएं. इससे स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल, दाग-धब्बे भी कम होते हैं और रंगत में भी निखार आने लगता है.
केले के छिलके से रिमूव होंगे डेड स्किन सेल्स
पोटेशियम, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, बी6, विटामिन सी, जैसे पोषक तत्वों से भरपूर केला तो फायदेमंद रहता ही है, इसके अलावा केले के छिलके भी कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो आपकी त्वचा को चमका सकते हैं. केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से में चावल का आटा और शहद लगाकर इसका यूज अपने चेहरे की मसाज करने के लिए करें. इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे और स्किन हाइड्रेट भी होगी. केले के छिलके का इस्तेमाल हाथ-पैरों की त्वचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जा सकता है.