इन बड़ी फिल्मों के वो 6 किरदार जिन पर अलग पिक्चर बनी तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ जाएगा!
‘जब-तक तेरे पांव चलेंगे, तब-तक इसकी सांस चलेगी…’ यह सिर्फ शोले का डायलॉग नहीं है, बल्कि सिनेमा और सीक्वल का एक कॉन्सेप्ट है, जिसे सालों से भुनाया जा रहा है. या यूं कहूं कि, जब तक इंडस्ट्री में कोई हिट होता रहेगा, उसकी सफलता को बारंबार खींचा जाएगा. कभी एक तरफ से तो कभी दूसरी तरफ और तब भी कुछ बच गया, तो मेकर्स से अच्छा निचोड़ तो कोई क्या जानता होगा. यह सिर्फ फिल्मों का हाल नहीं है. टीवी सीरियल, रियलिटी शोज से वेब सीरीज तक… एक बार बस किसी चीज को उम्मीदों से ज्यादा रिस्पॉन्स मिल गया तो उसके सीक्वल ला दिए जाते हैं. कभी-कभी तो मेकर्स के पास कहानी भी नहीं बचती, पर जनता के बीच बना बज देखकर जबरदस्ती घसीटा जाता है. कई बार फिल्में देखकर शायद आपको भी ऐसा महसूस हुआ हो, क्योंकि मुझे तो हुआ है.
खैर, यह थी सीक्वल की बात. अब आ जाते हैं स्पिन-ऑफ पर. क्या है ये शब्द? सीक्वल से कितना अलग है या कहूं कि यह आइडिया आया कहां से? ऐसे कई सवाल आपके मन में भी होंगे. स्पिन-ऑफ का मतलब है- किसी फिल्म के किसी एक किरदार की कहानी को अलग से दिखाने के लिए कोई फिल्म या सीरीज लाना. जैसे- 3 दिसंबर, 2021 को एक फिल्म आई. यह साल 2012 में आई विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ का स्पिनऑफ थी. नाम था- बॉब बिस्वास. जो फिल्म में बड़े आराम से अपना परिचय देकर मर्डर कर देता है. इस केरैक्टर को तगड़ी लोकप्रियता मिली. ऐसे में डायरेक्टर सुजॉय घोष ने बॉब पर एक सोलो फिल्म बनाने का प्लान किया. इसे ही स्पिन-ऑफ की कैटेगरी में रखा जाता है.
इन 6 किरदारों के स्पिनऑफ तूफान मचा देंगे!
आपने अपने जीवन में बहुत सी फिल्में देखी होंगी. पर उनमें से कोई एक ऐसी होगी, जो आपके दिल के बेहद करीब होगी. ऐसे में एक किरदार भी होगा, जिसकी छोटी सी कहानी ने आपको इम्प्रेस किया होगा. लोग अक्सर कहते दिखते हैं कि, अरे इस कैरेक्टर को काफी कम स्क्रीन टाइम मिला है. थोड़ा ज्यादा होता तो अच्छा लगता. उस एक पात्र की कहानी देखने के लिए लोग बहुत इच्छुक रहते हैं. मेकर्स भी इस बात को समझते हैं. यही वजह है कि कुछ ऐसे किरदारों पर अलग से फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही है, जिनको बॉक्स ऑफिस पर गजब का रिस्पॉन्स मिला हो. साथ ही फैन्स भी उनकी अलग से कहानी जानने को उत्सुक हों.
1. बॉबी देओल: शुरुआत करते हैं इस वक्त सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले लॉर्ड बॉबी से. साल 2023 के आखिरी महीने में एक फिल्म आई. नाम था- Animal. बॉबी देओल फिल्म में विलेन बने थे, जिनका महज 10-15 मिनट का रोल था. रणबीर कपूर को टक्कर देते अबरार का अंदाज आते ही छा गया. जनता ने बॉबी देओल को खूब प्यार दिया. इस पार्ट के साथ अबरार की कहानी खत्म हो चुकी है. पर फिर इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया. जिसका नाम है- Animal Park. फिलहाल फिल्म पर काम नहीं हो रहा, पर फैन्स लगातार एक ही सवाल कर रहे हैं- क्या बॉबी देओल की वापसी होगी? ऐसी चर्चा हैं कि, अबरार हक का स्पिनऑफ बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि, जरूरी नहीं इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ही डायरेक्ट करे. पर उनके कैरेक्टर पर एक स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट की प्लानिंग हो रही है.
2. सनी देओल: इस वक्त एक मेगा बजट फिल्म की जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. नाम है- नितेश तिवारी की ‘रामायण’. फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम बन रहे हैं. वहीं साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं. बीते दिनों पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी थी, जिससे पता लगा कि फिल्म को 2 पार्ट में लाया जाएगा. दोनों की शूटिंग मेकर्स एक साथ कर रहे हैं. वहीं फिल्म में भगवान हनुमान बन रहे सनी देओल के किरदार पर स्पिन-ऑफ बनाने की चर्चाएं तेज हैं. हालांकि, यह बनाने की ऑफिशियल जानकारी अबतक नहीं दी गई है. मेकर्स दोनों पार्ट को मिले रिस्पॉन्स के बाद स्पिनऑफ पर फैसला करेंगे. साथ ही इसे ‘रामायण’ के तीसरे पार्ट के तौर पर लाया जाएगा.
3. जूनियर एनटीआर: RRR की सफलता के बाद से ही फुल ऑन डिमांड में हैं. उनके खाते में इस वक्त 3 बड़ी पिक्चर हैं. पहली- देवरा. दूसरी- वॉर 2 और तीसरी- प्रशांत नील की ड्रैगन. खैर, हम ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ पर बात करेंगे. फिल्म की शूटिंग चल रही है. जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन बनने वाले हैं. वो ऋतिक के साथ मिलकर अपने एक्शन सीन्स की शूटिंग कर चुके हैं. ऐसी चर्चा हैं कि, YRF स्पाई यूनिवर्स में जूनियर एनटीआर के लिए कुछ बड़ी प्लानिंग है. उनका रोल इस पिक्चर के साथ खत्म नहीं होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि, अपकमिंग फिल्मों में उनका स्पिन ऑफ देखने को मिल सकता है. वहीं ऐसा भी हो सकता है कि, जिस एक विलेन की तलाश YRF स्पाई यूनिवर्स को लंबे वक्त से है, वो जूनियर NTR ही निकले.
4. सलमान खान: अपनी ‘दबंग’ फ्रैंचाइज को छोड़ना नहीं चाहते हैं. ऐसा पता लगा कि, पिछला पार्ट फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अगले पार्ट यानी ‘दबंग 4’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, ‘जवान’ वाले डायरेक्ट एटली को अप्रोच भी किया जा चुका है. कई बार गैलक्सी अपार्टमेंट में अरबाज और सलमान खान संग एटली की मुलाकात भी हुई है. खबरें हैं कि, सलमान खान चुलबुल पांडे पर स्पिन ऑफ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. यानी ‘दबंग 4’ की कहानी को आगे नहीं पीछे ले जाया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि, इस आइकॉनिक कैरेक्टर को एक नए अंदाज में पेश करने पर बातचीत चल रही है.
5. दीपिका पादुकोण: ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म में से एक है. फिल्म की शूटिंग अबतक पूरी नहीं हुई है. हाल ही में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई. वो लेडी सिंघम ‘शक्ति शेट्टी’ का किरदार निभा रही है. कुछ वक्त पहले रोहित शेट्टी ने शूटिंग से उनका एक वीडियो शेयर किया था, जो गजब था. फैन्स उन्हें फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, रोहित शेट्टी अपनी प्लानिंग को लेकर पहले ही बड़ा हिंट दे चुके हैं. दरअसल इस फिल्म के साथ उनका रोल खत्म नहीं होगा. दीपिका के इस कैरेक्टर को लेकर मेकर्स ने स्टैंडअलोन फिल्म बनाने का प्लान किया है. इसपर ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद काम किया जाएगा.
6. कमल हासन: इस साल की मेगा बजट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ काफी चर्चा में है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. अबतक कमल हासन का फर्स्ट लुक आउट नहीं हुआ है. पर यह पता लग चुका है कि, वो विलेन बन रहे हैं. फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. बीते दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का सीक्वल बनेगा. हालांकि, उसकी कहानी किसपर बेस्ड होगी, यह पहले पार्ट को मिले रिस्पॉन्स के बाद तय किया जाएगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कमल हासन के कैरेक्टर पर एक स्पिन ऑफ बनेगा. हालांकि, यही बात ‘कल्कि’ के बाकी किरदारों को लेकर भी कही जा रही है.