इन 5 SUV की अगस्त में रही हाई डिमांड, जानिए पहले नंबर पर कौन?
मारुति सुजुकी ने अगस्त 2024 में ब्रेजा की 19,190 यूनिट्स बेची हैं. वहीं कंपनी ने पिछले साल इसी महीने ब्रेजा के 14,572 मॉडल्स बेचे थे. SUV की सेल में 32 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.हुंडई क्रेटा की अगस्त 2024 में 16,762 यूनिट्स बेची गई हैं. इसकी साल-दर-साल के हिसाब से 21 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. फेसलिफ्ट मॉडल ने क्रेटा की सेल बढ़ाई है. सेल के मामले में तीसरे नंबर पर टाटा पंच है. इसकी अगस्त में 15,643 यूनिट्स बिकी हैं. SUV की सालाना सेल 8 फीसदी बढ़ी है. ये कार पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में उपलब्ध है. चौथे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो है, जिसकी इस साल अगस्त महीने के दौरान 13,787 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले कुछ महीनों से स्कॉर्पियो की सेल बढ़ रही है.मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सेल में मामले में पांचवे नंबर पर है. इसकी अगस्त 2024 में 12,387 यूनिट्स बेची गई हैं.