इमरान खान की रिहाई के लिए PAK में संग्राम, इस्लामाबाद-लाहौर में सेना तैनात
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर संग्राम मचा हुआ है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का पिछले कई घंटों से इस्लामाबाद में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
समय के साथ यह प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद के D चौक तक पहुंचे. जहां कंटेनर से सड़कों को ब्लॉक किया गया. इसी के चलते हालात को देखते हुए इस्लामाबाद और लाहौर में सेना की तैनाती की गई है.
सेना को किया गया तैनात
साथ ही इस्लामाबाद में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. सेना को 5 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टबूर तक तैनात किया गया है. हालांकि, 15 और 16 अक्टूबर को देश में SCO शिखर सम्मेलन होना है. इस्लामाबाद की हाई कोर्ट ने शनिवार को सरकार को निर्देश दिया था कि शंघाई सहयोग संगठन के चलते किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए.
جذبہ ہے کہ تھمنے کا نام نہیں لے رہا!پی ٹی آئی کارکنان اور عوام کا سیلاب ایک بار پھر ڈی چوک پر اُمڈ آیا ہے۔ شیلنگ، گولیاں، پتھراؤ اور ہر رکاوٹ کارکنان کے آہنی حوصلوں کو متزلزل نہیں کرسکی۔#SaluteTheProtestors pic.twitter.com/F8Gu33zIzD
— PTI Islamabad (@PTIOfficialISB) October 5, 2024
एस जयशंकर होंगे शामिल
शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पाकिस्तान का दौरा करेंगे. दिसंबर 2015 के बाद से किसी भी भारतीय विदेश मंत्री का यह पहला पाकिस्तान का दौरा होने वाला है. हालांकि, जहां देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एससीओ की मेजबानी कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश में चल रहा प्रदर्शन मुश्किल बन रहा है.
पिछले साल से जेल में बंद इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल से अदालिया जेल में बंद हैं. तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पूर्व पीएम को 5 अगस्त, 2023 में गिरफ्तार किया गया था, तब से लेकर अब तक उन्हें अलग-अलग मामलों में जेल में रखा गया है. क्रिकेट से राजनीति में शामिल हुए पूर्व पीएम इमरान खान ने साल 2018 से 2022 तक देश के प्रधानमंत्री की कमान संभाली.