इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा पार्थिव शरीर… ऐसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. कल रात 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वहीं, आज वर्ली के पारसी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.