इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बस इतने रुपए में लगाएं चार्जिंग स्टेशन, फिर करें बंपर कमाई
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का क्रेज अब देश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. Tata Motors के बाद जहां Mahindra ने XEV 9e और BE 6e जैसी दमदार गाड़ियां लॉन्च करके अपनी फ्यूचर प्लानिंग बता दी है. वहीं 2-व्हीलर सेगमेंट में भी Ola और Honda ने अपने नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. इन सभी गाड़ियों को चार्जिंग की जरूरत पड़ेगी ही, तो आप भी चार्जिंग स्टेशन लगाकर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं.
जी हाँ, अगर आपका घर ऑन-रोड, हाई-वे से कनेक्टेड है, तो आप चार्जिंग स्टेशन लगाकर इससे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. चलिए हम आपको इसकी लागत, इससे होने वाली इनकम और इसे कैसे लगाए, सबकी जानकारी दे देते हैं.
ईवी चार्जिंग स्टेशन की जरूरत?
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आप पेट्रोल पंप की तरह 5 मिनट में री-फ्यूल कराकर आगे की जर्नी कंटीन्यू नहीं कर सकते. हर इलेक्ट्रिक व्हीकल सिंगल चार्ज में कितनी दूर जाएगा, इसकी लिमिट उसकी बैटरी क्षमता के हिसाब से तय होती है. ऐसे में अगर कहीं अचानक से आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी बंद हो जाए या उसकी चार्जिंग खत्म हो जाए, तब सामान्य घरेलू चार्जर से उसे चार्ज करना काफी टाइम टेकिंग काम हो सकता है. ऐसे में चार्जिंग स्टेशन हाई कैपेसिटी पर कम टाइम में गाड़ी को चार्ज करने का काम करते हैं.
ये भी देखें :Hero की बड़ी तैयारी, छोड़िए पेट्रोल! अब है पहली Electric Bike की बारी
ईवी चार्जिंग स्टेशन और उन्हें लगाने की लागत
सबसे पहले तो आपको ये जान लेना चाहिए कि चार्जिंग स्टेशन कितनी तरह के होते हैं. ये वहां लगने वाले चार्जर की कैपेसिटी पर निर्भर करता है. जैसे अगर आप 3.5 kW से कम पावर का चार्जर लगाते हैं, तो इसके लिए 240 वोल्टेज का करेंट भी काम करेगा. ये चार्जर 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर सभी तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सपोर्ट करेगा. इस तरह के चार्जर Level-1(AC) कहलाते हैं और इन्हें लगाने की लागत 15,000 रुपए से 30,000 रुपए तक आती है.
इसी तरह Level-2(AC) चार्जर 300-400 वोल्टेज करेंट पर लगते हैं. इनमें 22 kW से कम पावर होती है. यहां भी तीनों तरह के वाहन चार्ज हो सकते हैं. इनकी कॉस्ट 50,000 से 1,00,000 रुपए आती है.
Level-3(DC) चार्जर सिर्फ 4 व्हीलर्स के लिए लगाए जाते हैं. ये 200 से 1000 वोल्टेज पर काम करते हैं. इनकी पावर 50 से 150 kW होती है. इनकी लागत 5 लाख से 15 लाख रुपए तक आती है. ये आमतौर पर हाईवे किनारे लगाए जाते हैं. इसी में फास्ट डीसी चार्जर भी होते हैं, जो बस और ट्रक जैसे व्हीकल को भी आसानी से चार्ज कर देते हैं. इनकी लागत 10 लाख से 50 लाख रुपए तक आ सकती है. डीसी चार्जर के साथ ट्रांसफॉर्मर भी लगवाना पड़ता है.
इसे भी देखें :बावले ही हो जाओगे! जब देख लोगे Hero के इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स
चार्जर से कैसे होगी बंपर कमाई ?
ईवी चार्जर पर आपको हर यूनिट की चार्जिंग के हिसाब लोग पैसे चुकाते हैं. आम तौर आप 10 से 20 रुपए प्रति यूनिट (kWh) तक चार्ज कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके चार्जिंग स्टेशन पर रोजाना 300 यूनिट के बराबर की चार्जिंग होती है और आप 12 रुपए प्रति यूनिट भी चार्ज करते हैं, तो आपके महीने की कमाई 1,08,000 रुपए तक होगी.
इतना ही नहीं आप एनअुल और मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर कर सकते हैं. वहीं आप चार्जिंग स्टेशन पर विज्ञापन इत्यादि लगाकर उससे भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं. आप अपने आसपास की जगह पर कैफे या इंतजार करने के लिए लाउंज एक्सेस भी दे सकते हैं.