इश्क हो तो ऐसा! हमेशा रहे बीवी के साथ होने का एहसास, इसलिए मौत के बाद पति ने किया ये काम

तेलंगाना में एक शख्स ने अपनी दिवंगत पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया कि आपकी भी आंखों से आंसू आ जाएंगे. कोरोना काल में इस शख्स की बीवी की मौत हो गई थी. पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त न कर पाया. उसने फिर अपनी ही पत्नी की मूर्तियां बनवाईं और घर में रखवा दीं. पत्नी की पेंटिंग्स भी घर की दीवारों पर बनवाई. ऐसा इसलिए किया ताकि उसे हरपल ये एहसास होता रहे कि उसकी बीवी वहीं उसके आस-पास है.
मामला कोठागुडेम के मेडाराबस्ती इलाके का है. कोंडले वेंकटेश्वरलु की पत्नी अरुणा (50) की 2021 में कोरोना से मृत्यु हो गई थी. अरुणा के पति उनकी मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके. वो दिन रात अपनी पत्नी को याद करके रोते रहते. लेकिन जो इंसान एक बार इस दुनिया से चला जाता है, वो कभी भी लौटकर नहीं आता. ये बात वेंकटेश्वरलु खुद भी जानते थे. लेकिन वो चाहते थे कि बीवी हमेशा उनके पास रहे.
मूर्ति बनवाने का आइडिया आया
इसके लिए उनके दिमाग में एक आइडिया आया. वेंकटेश्वरलु ने सोचा कि क्यों न मैं घर की दीवारों पर अरुणा की पेंटिंग्स बनवा दूं. ऐसा उन्होंने किया भी. लेकिन पेंटिंग से ऐसा नहीं लगता था कि अरुणा उनके पास हैं. इसलिए वेंकटेश्वरलु को एक और आइडिया आया. उन्होंने सोचा कि क्यों न मैं अरुणा की मूर्तियां बनवाऊं. उन्हें घर के हर कोने में रखवा दूंगा. ताकि मुझे हरपल यही एहसास हो कि अरुणा मेरे पास ही है.
कोलकाता से बनवाई मूर्तियां
आइडिया आते ही उन्होंने कोलकाता में मूर्ति बनाने वालों से कॉन्टेक्ट किया. करीब तीन फीट ऊंची और दो फीट चौड़ी दो फाइबर की मूर्तियां उन्होंने बनवाईं. फिर उन्हें घर के एंट्री गेट पर पस्थापित करवा दिया. वेंकटेश्वरलु रोज यहां अपनी पत्नी की प्रतिमाओं पर फूल अर्पण करते हैं. उनका और भी मूर्तियां इसी तरह बनवाने का प्लान है. जल्द ही वो और भी मूर्तियां बनवाएंगे और घर में रखवाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *