इसको तो मैं सीन में खा जाउंगी…वेब सीरीज में छोटे रोल में छा गईं थी मोना सिंह, अब कही ये बात

टीवी से फिल्म और फिर वेब सीरीज़, एक्ट्रेस मोना सिंह ने हर रोल में खुद को साबित किया है. उनका पहला टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं साल 2003 में आया था. पहले ही टीवी शो से में मोना सिंह ने अपने दमदार अभिनय से सबको हैरान कर दिया था. तब से लेकर अब तक का उनका सफर किसी सपने से कम नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने आमिर खान की दो बड़ी फिल्मों में भी अहम रोल निभाए. पिछले साल मोना सिंह मेड इन हेवन सीजन 2 में नज़र आईं और फिर से कमाल कर दिया.
मोना सिंह ने अब एक इंटरव्यू में एक्टिंग की दुनिया में अपनी जर्नी के बारे में बात की है. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या एक्टर आपके अच्छे काम से जलते हैं? मोना कहती हैं, “मुझे नहीं लगता कि एक्ट्रस जलते हैं. हम सबका शो है. सब मिलजुलकर काम करते हैं. सबकी मेहनत है. एक एक्टर के तौर पर मैं ऐसा कभी नहीं सोचती कि इसको तो मैं सीन में खा जाउंगी. ये रचनात्कम सहयोग होता है, जिसमें हमें बड़े नजरिए को पेश करना होता है.”
मोना सिंह ने कहा कि हम ये सोचते हैं कि अपना बेस्ट कैसे दे सकते हैं. वो कहती हैं, “जब तक मेरा रिएक्शन अच्छा नहीं होगा, अगर आपका सीन मेरे साथ अच्छा नहीं हो रहा, जैसे मेरा सामने वाला एक्टर अच्छा नहीं करेगा तो मैं भी अच्छा नहीं कर पाउंगी.” मोना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि कोई एक्टर एक दूसरे से जलता है.

View this post on Instagram

A post shared by Mona Singh (@monajsingh)

शाहरुख संग पिक्चर वायरल होने का किस्सा सुनाया
कुछ वक्त पहले मोना की एक तस्वार शाहरुख खान के साथ वायरल हो गई थी. तस्वीर का किस्सा शेयर करते हुए मोना ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान ने अपने बर्थडे में बुलाया था. उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख से कहा कि सर मुझे आपके साथ एक तस्वीर लेनी है. उन्होंने कहा कि मोना आज नहीं, यहां फोटोग्राफर्स हैं, उन्हें फोटो लेने दीजिए. मैंने कहा ठीक है सर, मैं आपकी प्राइवेसी की इज्जत करती हूं.”
मोना आगे कहती हैं, “पर वहां कोई फोटोग्राफर आया ही नहीं. मैं इंतज़ार करती रह गई. फिर दूसरे लोग आने लगे और उन्हें विश करने लगे, मुझे लगा, मेरा मौका चला गया. फिर पार्टी खत्म हो रही थी. मैं जा रही थी. शाहरुख सर अपने कुछ लोगों के साथ आ रहे थे. वो रुके, मैंने उन्हें पार्टी के लिए शुक्रिया कहा. फिर उन्होंने कहा कि तुम्हें सेल्फी चाहिए थी न? मैंने कहा हैं, पर कोई बात नहीं. फिर उन्होंने कहा कि अपना फोन दो. उन्होंने मेरा फोन लिया और दो सेल्फी खींची और कहा कि चेक करो ये ठीक है न, वरना एक और लेंगे.” मोना ने बताया कि इससे वो बहुत खुश हो गईं. अगले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर वो सेल्फी शेयर कर दी और लोग हैरान रह गए कि इसको ये सेल्फी कहां से मिल गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *