‘इसलिए मैं चुप रहता हूं…’ आखिर बोलने से क्यों डरते हैं कार्तिक आर्यन?

कार्तिक आर्यन पिछले 13 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई फिल्में की हैं और लोगों को एंटरटेन करने का काम किया है. अक्सर ऐसा देखने को मिला है कि जैसे-जैसे किसी एक्टर का स्टारडम बढ़ता है, वैसे ही उसका नाम कई कंट्रोवर्सी से भी जुड़ जाता है. कार्तिक को इसी चीज का डर है, इसलिए वो कुछ भी बोलने से पहले सोचते हैं.
इस बारे में कार्तिक ने हाल ही में बात की है. न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “अब मैं काफी सीरियस हो चुका हूं. मैं बोलने से पहले बहुत सोचता हूं. लेकिन लोग उसकी भी छानबीन करते हैं. लोग कहते हैं, ये इतना सोच समझकर क्यों बोलता है.” कंट्रोवर्सी को लेकर उन्होंने कहा हमेशा उनकी कोशिश होती है कि वो इन सब चीजों से बचें. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से कंट्रोवर्सी में पड़ना पसंद नहीं करते हैं. उनका ये माइंडसेट करियर की शुरुआत से ही है. कार्तिक ने ये भी कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरा नाम किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा हो. इसलिए मैं चुप रहता हूं.”
कार्तिक आर्यन की फिल्में
बहरहाल, कुछ समय पहले ही कार्तिक ‘चंदू चैंपियन’ नाम की फिल्म में दिखे हैं. साल 1972 में पैरांलपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड इस फिल्म में कार्तिक को खूब पसंद किया गया. उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हुई. काफी लंबे समय से कार्तिक अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जोकि ‘भूल भुलैया 3’ है.
साल 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा बनकर कार्तिक छा गए थे. अब वो एक बार फिर से रूह बाबा के अवतार में दिखने वाले हैं. ‘भूल भुलैया 3’ इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन में खास रोल में हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *