इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान में जो कभी नहीं हुआ वो करने जा रहे हैं नए राष्ट्रपति
ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने अपनी कैबिनेट लिस्ट रविवार को संसद में पेश कर दी है. पेजेश्कियान ने अपनी कैबिनेट में ऐसे लोगों को जगह दी है जिससे जाहिर हो रहा है कि ईरान में वो होने वाला है, जो इस्लामिक क्रांति के बाद कभी नहीं हुआ. मसूद पेजेश्कियान ने राष्ट्रपति की कुर्सी ऐसे समय में संभाली है, जब पूरा मध्य पूर्व तनाव से गुजर रहा है. इसके अलावा ईरान के अंदर भी आर्थिक और मानवाधिकार संकट अपने चरम पर है.
सुधारवादी कहे जाने वाले मसूद पेजेश्कियान ने अपने मंत्रिमंडल में 19 लोगों को जगह दी है. जिसमें हार्डलाइनर्स का बोल-बाला है. उनके मंत्रिमंडल में जो दो अहम नाम हैं वो पूर्व परमाणु वार्ताकार अब्बास अराघची, जिन्हें देश का नया विदेश मंत्री बनाने का प्रस्ताव है और सड़क एवं आवास मंत्री के तौर पर एक महिला का नाम पेश किया गया है.
ईरान पार्लियामेंट
अगर गार्जन काउंसिल पेजेश्कियान के मंत्रीमंडल के प्रस्ताव को मंजूर करता है, तो फ़रज़ानेह सादेग एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद ईरान की पहली महिला मंत्री होंगी.
ईरान के नए विदेश मंत्री क्यों हैं खास?
पेजेश्कियान ने विदेश मंत्री के लिए अब्बास अराघची का नाम पेश किया है. अराघची 2015 में परमाणु समझौते के लिए बनी टीम के मेंबर थे. इसी कमेटी ने 2015 में विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौता किया था. इस समझौते के बाद ईरान को प्रतिबंधों से छूट मिली थी, बदले में ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित कर लिया था.
2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका को इस समझौते से बाहर कर लिया था और ईरान पर और ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए थे. पेजेश्कियान ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने की कोशिश करेंगे. अराघची के विदेश मंत्री बनाए जाने से ये जाहिर होता है कि पेजेश्कियान ईरान में आर्थिक सुधारों को लेकर कितने गंभीर हैं.
पायलट को बनाया रक्षा मंत्री, महिला को ट्रांसपोर्ट मंत्री
पेजेश्कियन ने एफ-14 टॉमकैट पायलट जनरल अजीज नसीरजादेह को रक्षा मंत्री नियुक्त किया है. वे 2018-2021 में ईरानी वायु सेना के चीफ रह चुके हैं. यह पहली बार होगा जब ईरान की वायु सेना का कोई पायलट रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करेगा.
पेजेश्कियन ने फरज़ानेह सादेग को सड़क और आवास मंत्री बनाने की पेशकश की है. 47 साल की सादेग हाल में इसी मंत्रालय में डायरेक्टर हैं. अगर उनके नाम को मंजूरी मिलती है, तो वे 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ईरान की दूसरी महिला मंत्री बनेंगी.
मंत्रिमंडल में नहीं हुए कई वादे पूरे
पेजेश्कियन के चुने गए 19 मंत्रियों में एक नाम भी अल्पसंख्यक सुन्नी समुदाय से नहीं है. वहीं महिलाओं के प्रतिनिधित्व की भी भारी कमी है, उनकी मंत्रीमंडल सिर्फ एक महिला शामिल है. मंत्रियों की औसत उम्र 55 साल है, जबकि पेजेश्कियान ने वादा किया था कि वे अपनी कैबिनेट में युवाओं को जगह देंगे.
سلام بر مردم بزرگوار و خطاپوش ایران
امروز جناب دکتر پزشکیان وزرای دولت چهاردهم را به مجلس معرفی فرمودند که برای همگی آرزوی موفقیت دارم.
از نوزده وزیری که امروز معرفی شدند، سه نفر نامزد نخست، 6 نفر نامزد دوم یا سوم و یک نفر نامزد پنجم کمیتهها و یا شورای راهبری بودند.
بارها گفته pic.twitter.com/lbuWQE213H
— Javad Zarif (@JZarif) August 11, 2024
उनके इस प्रस्ताव के बाद रणनीतिक मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने युवाओं और महिलाओं को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर असहमति जाहिर की है. ज़रीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि वह पेजेश्कियन के मंत्रिमंडल से खुश नहीं हैं, वह ज्यादा महिलाओं, युवाओं और जातीय समूहों को शामिल करने के अपने वादों को पूरा नहीं कर सके हैं.
कैसी है पेजेश्कियान की नई संसद?
अलीरेजा काज़मी, शिक्षा मंत्री
सत्तार हाशमी, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
सैय्यद एस्माईल खातिब, खुफिया मंत्री
अब्दोलनसर हेममती, आर्थिक और वित्त मंत्री
सैय्यद अब्बास अराघची, विदेश मंत्री
मोहम्मद-रेजा ज़फ़रगंडी, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री
अहमद मेयदरी सहकारिता, श्रम और समाज कल्याण मंत्री
घोलमरेज़ा नूरी गेज़ेलचेह, कृषि जिहाद मंत्री
अमीन-होसैन रहीमी, न्याय मंत्री
ब्रिगेडियर जनरल अज़ीज़ नासिरज़ादेह, रक्षा मंत्री
फरज़ानेह सादेग, सड़क और शहरी विकास मंत्री
मोहम्मद अताबक उद्योग, खान और व्यापार मंत्री
होसैन सिमाई सर्राफ विज्ञान, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी मंत्री
सैय्यद अब्बास सालेही, संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री
एस्कंदर मोमेनी, आंतरिक मंत्री
रेजा सालेही-अमीरी सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री
मोहसेन पकनेजाद, तेल मंत्री
अब्बास अलीबादी, ऊर्जा मंत्री
अहमद दोन्यामाली, खेल और युवा मंत्री