इस एक खबर से रॉकेट हुआ IREDA का शेयर, निवेशकों की हुई बंपर कमाई

पिछले सप्ताह जब इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IREDA) लिमिटेड ने जून क्वार्टर के नतीजे जारी किए तभी यह अनुमान लगाया जाने लगा कि इसके शेयर में सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तब तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि कंपनी के नतीजे बेहतर सामने आए थे. आज ठीक वैसा ही हुआ. सोमवार को सुबह के सत्र के दौरान जोरदार खरीदारी देखी गई. आज NSE पर IREDA के शेयर की कीमत 300 रुपए प्रति शेयर पर खुली और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 310 रुपए प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू लिया. इस इंट्राडे हाई पर चढ़ने के साथ ही, आज IREDA के शेयर की कीमत ने एक नया लाइफटाइम हाई भी छुआ.
इस वजह से स्टॉक में आई तेजी
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, 2024 की पहली तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों की घोषणा के बाद IREDA के शेयर की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है. बाजार में इस बात की चर्चा है कि PLI योजना के तहत रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के लिए सब्सिडी से कंपनी को लाभ मिलने की उम्मीद है. शायद यही वजह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किए जाने से पहले ही PSU स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है.
इरेडा के शेयरों की तेजी को इसके 2024 के Q1 नतीजों से जोड़ते हुए, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि इरेडा ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 294.58 रुपए करोड़ के मुकाबले 383.69 रुपए करोड़ का PAT दर्ज किया है, जिसका मतलब है कि सरकारी कंपनी ने PAT में लगभग 30 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है. इसी तरह, कंपनी ने जून 2024 की तिमाही में ऑपरेशन से 32 प्रतिशत से अधिक सालाना रेवेन्यू दर्ज किया है. राज्य के स्वामित्व वाली NBFC ने लोन के मोर्चे पर 386 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की.
आगे भी तेजी रहने की उम्मीद?
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ ने आगे कहा कि बाजार को 2024 के बजट में PLI योजना के तहत रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के लिए सब्सिडी की उम्मीद है. यदि वित्त मंत्री सीतारमण इस सब्सिडी की घोषणा करती हैं, तो IREDA को इस कदम से लाभ मिलने की संभावना है, जिससे 2024 के मजबूत Q1 परिणामों के तुरंत बाद IREDA के शेयर की कीमत में तेज़ी से उछाल आने की संभावना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *