इस कंपनी ने टाटा टेक में बेची 3 फीसदी हिस्सेदारी, ये है मामला

ऐसेट मैनेजमेंट फर्म टीपीजी ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए 1,230 करोड़ रुपए में टाटा टेक्नोलॉजीज में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी. बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, टीपीजी ने अपनी निवेश इकाई टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ पीटीई लिमिटेड के जरिए टाटा टेक में 1,014.16 करोड़ रुपए के औसत भाव पर 1.2 करोड़ से अधिक शेयर यानी 2.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी.
अब इतनी रह गई हिस्सेदारी
इस बिक्री के साथ टाटा टेक में टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ की हिस्सेदारी जून, 2024 तक के नौ प्रतिशत से घटकर लगभग छह प्रतिशत रह गई है. कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने टाटा टेक में 0.99 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 40 लाख शेयर खरीदे, जिससे लेनदेन का मूल्य 406 करोड़ रुपए हो गया.
पूरी डिटेल अभी तक नहीं आई सामने
हेज फंड गिसालो मास्टर फंड एलपी ने टाटा टेक्नोलॉजीज में 316 करोड़ रुपए से अधिक में 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी या 31,22,686 शेयर खरीदे. इन इकाइयों ने बीएसई पर औसतन 1,013 रुपए की कीमत पर टाटा टेक के शेयर खरीदे. टाटा टेक शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण नहीं मिल पाया है. बीएसई पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 4.81 प्रतिशत बढ़कर 1,099.05 रुपए पर बंद हुए.
आज बाजार में देखी गई तेजी
स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई सेंसेक्स मामूली 14 अंक के लाभ में रहा. हालांकि, निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर 25,017 अंक पर पहुंच गया. पश्चिम एशिया और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच मुनाफावसूली से बाजार स्थिर रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार छठे कारोबारी सत्रों में तेजी रही और यह 13.65 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,711.76 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 81,919.11 अंक तक गया और नीचे में 81,600.51 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के साथ 25,017.75 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार नौवां सत्र है जब निफ्टी में तेजी रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *