इस खिलाड़ी ने किया अवैध बल्ले का इस्तेमाल, टीम को झेलनी पड़ी ये सजा

आमतौर पर खिलाड़ी अपने बल्ले का इस्तेमाल कर टीम को जीत दिलाते हैं लेकिन इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के बल्लेबाज ने अपने बल्ले से टीम का बड़ा नुकसान करा दिया. बात हो रही है फिरोज खुशी की जो एसेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. फिरोज ने नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच में एक ऐसे बल्ले का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है. फिरोज ने तय नियमों से ज्यादा चौड़े बैट का इस्तेमाल किया और जांच में पुष्टि होने के बाद अब उनकी टीम को इसका नुकसान झेलना पड़ा है.
एसेक्स के 12 अंक कटे
एसेक्स ने नॉटिंघमशर को हराकर 20 अंक हासिल किए थे लेकिन फिरोज खुशी के अवैध बल्ले के इस्तेमाल की वजह से उसके 12 अंक काट लिए गए. अब एसेक्स की टीम 56 अंक पर है और वो ससेक्स से 56 अंक पीछे हो गई है. हालांकि एसेक्स ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है. एसेक्स का कहना है कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था और उन्होंने बैट कंपनी से बात की है.
फिरोज खुशी ने क्या कहा?
फिरोज खुशी ने दलील दी कि उन्होंने अपने बल्ले को चेक नहीं किया. उन्होंने अपने बैट बनाने वाली कंपनी पर भरोसा किया जो उसे अच्छे बैट देती थी. एसेक्स ने भी साफ किया कि वो क्रिकेट के सभी नियमों को मानती है और ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है. वैसे साल 2022 में भी डरहम की टीम के 10 अंक कम किए गए थे. डरहम के बल्लेबाज निक मैडिन्सन ने भी ओवरसाइज बैट का इस्तेमाल किया था.
क्या हैं बैट के नियम?
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के मुताबिक बैट की लंबाई 38 इंच तक होनी चाहिए. वहीं बैट की चौड़ाई 4.25 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बैट के किनारे 1.56 इंच से ज्यादा नहीं होने चाहिए. बैट का वजन 3 पौंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
फिरोज खुशी का करियर
फिरोज खुशी के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 2 शतकों के दम पर 766 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में इस खिलाड़ी ने 22 मैचों में 3 शतकों के दम पर 761 रन ठोके हैं. टी20 क्रिकेट में फिरोज खुशी ने 25 मैचों में 509 रन बनाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *