इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से किया धुआं-धुआं, एक ही मैच में कर दिए कई कारनामे

श्रीलंका की महिला टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर गई हुई है. महिला क्रिकेट में आयरलैंड की टीम श्रीलंका के मुकाबले कमजोर मानी जाती है. वहीं श्रीलंका मौजूदा एशियन चैंपियन है. हाल ही में चामरी अटापट्टू की कप्तानी में टीम ने भारत को एशिया कप के फाइनल में हराया था. इसके बाद से ही उसका मनोबल ऊंचा था. हालांकि, इस दौरे पर आयरलैंड ने कड़ी टक्कर दी है. पहले टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी की और अब वनडे में भी हरा दिया है. वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट ने गेंद और बल्ले से धमाका कर दिया.
ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट का कमाल
3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 22 साल की ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट ने श्रीलंका के मुंह से जीत खींच ली. उन्होंने पहले गेंद से कमाल किया और फिर बल्लेबाजी में भी दम दिखाया. आयरलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम को पहले बल्लेबाजी के न्योता दिया था, जिसमें उन्हें 261 रनों का लक्ष्य मिला. इस दौरान ओर्ला ने 8 ओवर फेंककर केवल 25 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्होंने 107 गेंद में नाबाद 122 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया.
आयरलैंड की टीम जब चेज करने उतरी तो 20 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद 69 के स्कोर पर टीम को दूसरा और 119 पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद ओर्ला बल्लेबाजी के आईं. उनके आने के बाद आयरलैंड का विकेट दूसरी छोर से लगातार अंतराल पर गिरता रहा. वहीं एक छोर से वो रन बनाती रहीं और टीम को जीत की स्थिति में ले गईं. अंतिम 3 ओवर में आयरलैंड को 30 रन बनाने थे और हाथ में केवल 3 विकेट बचे हुए थे. तभी उन्होंने 2 चौके और एक छक्के के साथ मैच को पलट दिया. अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर मैच को जिता दिया.
हुए कई कारनामे
आयरलैंड की महिला टीम ने पहली बार श्रीलंका को वनडे में हराया है. इतना ही नहीं आयरलैंड की टीम ने पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है. वहीं ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट ने अपने करियर का पहला शतक लगाया. इसके अलावा चेज करने के दौरान नंबर 4 या उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
दूसरी ओर श्रीलंका की बल्लेबाज विश्मी गुनारत्ने ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया और 98 गेंद में 101 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाली वो श्रीलंका की केवल तीसरी महिला बल्लेबाज बन गईं. उनके अलावा चामरी अटापट्टू और चमानी सेनेविरत्ने ही शतक लगा सकी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *