इस भारतीय क्रिकेटर के दिल में था छेद, 21 की उम्र में हुई सर्जरी, BCCI ने बचाई जान
टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यश धुल की जान खतरे में थी और हाल ही में उनकी दिल की सर्जरी हुई है. यश धुल की जान बचाने में बीसीसीआई का अहम योगदान रहा है. दरअसल यश धुल जब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में थे तो उनके टेस्ट किए गए जहां खुलासा हुआ कि उनके दिल में छेद है. इसके बाद 21 साल के यश धुल की सर्जरी की गई और बीसीसीआई ने इसमें पूरा सहयोग किया.
यश धुल की हुई सर्जरी
यश धुल के बचपन के कोच प्रदीप कोचर ने जानकारी दी कि एनसीए के चेकअप के दौरान इस खिलाड़ी के बारे में पता चला. एनसीए के डॉक्टर्स ने सलाह दी कि यश धुल की तुरंत सर्जरी की जानी चाहिए. यश की सर्जरी दिल्ली में हुई और अब वो रिकवरी भी कर चुके हैं. यश धुल फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. यश धुल के पिता ने बताया कि उनके बेटे की सर्जरी में बीसीसीआई का योगदान रहा और वो लगातार उनके संपर्क में रही. सर्जरी के बाद यश धुल को क्रिकेट खेलने के लिए एनसीए का फिटनेस सर्टिफिकेट मिला और दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है.
यश धुल का करियर
यश धुल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में भी देखा जा सकता है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 2022 में इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान था और यश ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चैंपियन भी बनाया. यश धुल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा था और उन्हें टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का कप्तान भी चुना गया. यश धुल ने साल 2022 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा था. अपने पहले रणजी सीजन में ही इस खिलाड़ी ने 119.75 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जमाया था.