इस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर टूट पड़े लोग, 48 घंटों में बिक गए 150 फ्लैट

भले ही देश में करीब डेढ़ साल से ब्याज दरों में कोई कटौती ना हुई हो, और होम लोन की ब्याज दरें हाई पर हो. उसके बाद भी देश में रियल एस्टेट कारोबार अपने चरम पर है. जो भी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च हो रहे हैं वो बनने से पहले ही ओवर सब्सक्राइब्ड हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रियल एस्टेट डेवलपर्स इरोस ग्रुप के नए प्रोजेक्ट्स में देखने को मिला है. 30 और 31 अगस्त को प्रोजेक्ट में 150 फ्लैट बिक चुके हैं. ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपना हाउसिंग प्रोजेक्ट इरोस सम्पूर्णम 3 को लॉन्च किया है. बीते 48 घंटों में 200 करोड़ रुपए की इन्वेंट्री बेचीं जा चुकी है. इरोस ग्रुप ने सम्पूर्णम 3 के 5 टावरों में 400 करोड़ का निवेश कर रहा है.
2 और 3 बीएचके होंगे फ्लैट
21,728 वर्ग मीटर (लगभग 5.37 एकड़) में फैले इरोस सम्पूर्णम 3 को अपने अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, शानदार सुविधाओं और लोकेशन की सुविधा के साथ अपने निवासियों के लाइफ स्टाइल को नया आयाम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस परियोजना में 11 आलिशान टावर शामिल हैं, जो 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट के 726 यूनिट्स का अनूठा मिश्रण होंगे. इनमें से 5 टावरों के लिए शुरुआती बिक्री शुरू हो गई हैं जिसमें कुल 318 यूनिट्स का निर्माण होना है.
इस अवसर पर इरोस ग्रुप के डायरेक्टर अवनीश सूद ने कहा कि यूपी रेरा रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के तुरंत बाद आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इरोस संपूर्णम 3 को मिली अविश्वसनीय रिस्पांस से हम रोमांचित हैं. शुरुआती बिक्री की सफलता हमारे ब्रांड में घर खरीदने वालों के भरोसे और विश्वास को दर्शाती है. जैसा कि हम आधिकारिक लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं, हम उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करने और अपने ग्राहकों को ऐसे घर प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं जो वास्तव में उनकी जीवनशैली को ऊंचा उठाते हैं.

क्या है सुविधाएं
30 अगस्त, 2024 को निर्धारित आधिकारिक लॉन्च अब एक औपचारिक उत्सव होगा, क्योंकि 150 यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं, जिससे परियोजना की सफलता और अधिक पुख्ता हो गई है. ग्रेटर नोएडा में परियोजना की लोकेशन और कनेक्टिविटी के अलावा, इरोस सम्पूर्णम 3 में ढेरों सुविधाएँ हैं, जिसमें एक शानदार सामुदायिक केंद्र, त्रि-लेवल सिक्योरिटी, आधुनिक सुविधाओं वाला गेटेड सोसाइटी और 2.75 का प्रभावशाली फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) शामिल है. इरोस ग्रुप के सम्पूर्णम के पहले फेजों ने पहले ही इस क्षेत्र में हाई स्टैंडर्ड स्थापित कर दिए हैं, सम्पूर्णम 1 को 258 फ्लैट और 90 दुकानों के लिए सफलतापूर्वक OC प्राप्त हुआ, जिसमें एक सामुदायिक केंद्र भी शामिल है.
मेट्रो की एक्वा लाइन के काफी नजदीक
इरोस सम्पूर्णम 3 में 531.63 वर्ग फीट से लेकर 1,068.67 वर्ग फीट तक के कारपेट एरिया वाले शानदार 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट होंगे. यह प्रोजेक्ट सेक्टर 2 में एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के आगामी एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन के पास पैदल चलने भर की दुरी पर स्थित है और ग्रेटर नोएडा में केपी-5 और डिपो मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क पर स्थित है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *