इस लिस्ट में ना टाटा, ना बजाज ना अडानी, इस कंपनी के IPO ने बदली कहानी

मौजूदा समय में शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़ आई हुई है. एक से एक आईपीओ आ रहे हैं. कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ के ऐलान हो रहे हैं. स्विगी से लेक हुंडई मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ इसी साल आने की उम्मीद है. कुछ साल पहले देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का आया था. जिसे कई गुना सब्स​क्राइब किया गया था.
कुछ महीने में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक का आईपीओ आया था, उसे भी लोगों ने भर-भर कर खरीदा था. लेकिन आज जिस आईपीओ की चर्चा हम करने जा रहे हैं, उसने उस लिस्ट की टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है, जिसमें ना तो टाटा ग्रुप की कंपनी है, ना बजाज ग्रुप की कंपनी का नाम है और ना ही अडानी ग्रुप की किसी कंपनी की चर्चा.
जी हां, ये कंपनी और कोई नहीं बल्कि मनबा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है. जिसकी सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट बुधवार थी. खास बात तो ये है कि सब्सक्रिप्शन के मामले में मनबा फाइनेंस कंपनी भारत की टॉप 7वीं कंपनी बन चुकी है. खास बात तो ये है कि सब्सक्रिप्शन के मामले में टेगा इंडस्ट्रीज और एमटीएआर टेक्नोलॉजी जैसी कंपनी को पीछे छोड़ दिया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मनबा फाइनेंस लिमिटेड के किस तरह ​के आंकड़ें देखने को मिले हैं?
मनबा के रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन
मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 224 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस के 151 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,96,32,02,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
एनआईआई सेगमेंट खंड में 510.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि क्यूआईबी के कोटा को 148.55 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 142.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ में 1,25,70,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 114-120 रुपए प्रति शेयर है.
इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. मनबा फाइनेंस व्हीकल लोन, पुरानी कारें, छोटे कारोबारी लोन और व्यक्तिगत कर्ज के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है. यह वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर कार्यरत है.
सब्सक्रिप्शन के हिसाब से देश के टॉप 10 ब्लॉकबस्टर मेनलाइन आईपीओ

आईपीओ
सब्सक्रिप्शन

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड
326.49 गुना

विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड
320.05 गुना

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक
304.26 गुना

सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग
273.05 गुना

अपोलो माइक्रो सिस्टम
248.51 गुना

एस्ट्रॉन पेपर एंड बोर्ड मिल
241.75 गुना

मनबा फाइनेंस लिमिटेड
224.05 गुना

टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड
219.04 गुना

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड
201.41 गुना

एमटीएआर टेक लिमिटेड
200.79 गुना

इस आईपीओ को मिला था सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन
अगर इतिहास के पन्नों को पलटे तो किसी मेनलाइन कंपनी के आईपीओ सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था उस कंपनी का नाम था लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड जिसे 326.49 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था. 197 रुपए के इश्यू प्राइस के साथ कंपनी का शेयर लिस्टिंग के दिन 488.60 रुपए पर बंद हुआ था. अब तक सिर्फ तीन ही मेनस्ट्रीम कंपनियों के आईपीओ को 300 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला था. जिसमें विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड 320.05 गुना और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक 304.26 गुना शामिल हैं. इस लिस्ट में टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी है जिसमें 219.04 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था. जबकि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड को 201.41 गुना और एमटीएआर टेक लिमिटेड को 200.79 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *