इस सरकारी कंपनी की पलटेगी किस्मत? एक दशक से घाटे में रहने के बाद होने जा रही प्रॉफिटेबल

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच एक गुड न्यूज आई है. लंबे अरसे से घाटे में चल रही एक सरकारी कंपनी प्रॉफिटेबल होने जा रही है. सरकारी बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसी) लगभग एक दशक तक घाटे में रहने के बाद चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मुनाफा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. एनआईसी के कार्यकारी निदेशक टी बाबू पॉल ने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 100-200 करोड़ रुपए के मुनाफे की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपचार की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी पॉलिसी दरों में एक अंक की वृद्धि कर सकती है.
इस बार है प्रॉफिटेबल होने की उम्मीद
पॉल ने उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित इंश्योरेंस लीडर मीट एवं एक्सीलेंस अवार्ड्स के छठे एडिशन के अवसर पर कहा कि हम पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में घाटे को कम कर 187 करोड़ रुपए करने में सफल रहे, जबकि उससे पिछले साल (2022-23) में यह घाटा 3,865 करोड़ रुपए था. उम्मीद है कि इस साल हम 100-200 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाएंगे, बशर्ते कि बाकी तिमाहियों में हमें कोई संकट न आए.
ऐसे कंपनी करेगी ये संभव
उन्होंने बताया कि घाटे में चल रहे बीमा उत्पादों को कम करने तथा अन्य लागत बचत उपायों के चलते बीमा कंपनी सुधार के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. पॉल ने कहा कि हमने मोटर बीमा और समूह या थोक स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की कीमतों की समीक्षा की है. अब हम खुदरा बीमा उत्पादों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बता दें कि यह कंपनी भारत की सबसे पुरानी इंश्योरेंस कंपनी में से एक है. यह अभी बाजार में लिस्ट नहीं है. लेकिन कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर कंपनी प्रॉफिट में आ जाती है तो कंपनी इसके बारे में विचार कर सकती है. यहां एक ध्यान देने वाली बात ये है कि जब से मोदी सरकार आई है. सरकारी कंपनियों के दिन बन गए हैं. आप सरकारी कंपनियों के शेयर को भी देख सकते हैं. क्या शानदर रिटर्न दे रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *