इस हरतालिका तीज पर कैरी करें ये इयररिंग्स, फेस्टिव लुक से हर कोई होगा इंप्रेस
Earrings for Teej: हरतालिका तीज का त्योहार हर सुहागिन महिला के लिए बेहद मायने रखता है.माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और पति पर आने वाले सभी संकट टल जाते हैं. इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. लेकिन आउटफिट के साथ-साथ ज्वेलरी का भी स्टाइलिश होना जरूरी है. इस दिन आप सेलेब्स से इंस्पायर होकर ऐसे ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं.पुराना फैशन एक बार फिर से लौट आया है. इन दिनों कनौती ट्रेंड में है. आप जान्हवी से इंस्पायर होकर इस तरह की गोल्डन पर्ल कनौती को अपने इयररिंग्स के साथ पहनें. अगर आप हैवी कनौती पहनेंगी तो आपको इसके साथ हेयर एक्सेसरीज की चिंता करने की भी जरूरत नहीं होगी.झुमकी में अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की लॉन्ग झुमकी पहनकर सभी को इंप्रेस कर सकती हैं. ड्रॉप इयररिंग्स और झुमकी का यह कॉम्बिनेशन आपके लुक में चार चांद लगा सकता है.आप इस तरह के लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं. इस तरह के इयररिंग्स भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. ये इयररिंग्स काफी एलिगेंट लुक देते हैं. ऐसे इयररिंग्स हर तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट पर अच्छे लगते हैं.पोलकी ज्वेलरी हमेशा से ही खूब पसंद की जाती रही है. ये काफी ग्रेसफुल और रॉयल लगती है. आप एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की तरह पोलकी ड्रॉप इयररिंग्स पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं. ये इयररिंग्स न ही बहुत ज्यादा लाइट लगेंगे और न ही बहुत ज्यादा हैवी.