इस T20 लीग में दिखा हैरतअंगेज नजारा, 4 बल्लेबाजों ने मारे 15 से ज्यादा छक्के, जानिए किसने बनाए कितने रन?

4 बल्लेबाजों ने मारे 15 से ज्यादा छक्के. ऐसा देखने को मिला है महाराजा T20 ट्रॉफी में. हालांकि, ये किसी एक मैच की बात नहीं है बल्कि एक लीग के मौजूदा सीजन में अब तक खेले मुकाबलों का रिपोर्ट कार्ड है. दरअसल, महाराजा T20 ट्रॉफी 2024, जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, उसमें 28 मैचों के बाद कुल 436 छक्के लग चुके हैं. इस दौरान 4 बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने 15 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. यानी, हमारा सीधा मतलब महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 में खेल रहे उन 4 बल्लेबाजों से है, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़े और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
10 मैच, 52 छक्के, 507 रन
महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज अभिनव मनोहर हैं, जिन्होंने ग्रुप स्टेज पर खेले 10 मैचों में 52 छक्के लगाए. उन 52 छक्कों के साथ लीग की टीम शिवामोगा लायंस के लिए खेलते हुए अभिनव मनोहर ने 507 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 84.50 का रहा. जबकि स्ट्राइक रेट 196.51 का.
10 मैच, 27 छक्के, 490 रन
हालांकि, अभिनव मनोहर ने जितने छक्के लगाए, उसके आसपास भी बाकी बल्लेबाजों की पहुंच इस मामले में नहीं दिखी. छक्के लगाने के मामले में मैसुरू वॉरियर्स के करुण नायर दूसरे नंबर पर रहे जरूर, लेकिन उन्होंने अभिनव मनोहर से 25 छक्के कम लगाए हैं. यानी, करुण नायर के बल्ले से 27 छक्के देखने को मिले हैं. इन छक्कों की स्क्रिप्ट उन्होंने ग्रुप स्टेज पर खेले 10 मैचों में लिखी है. इस दौरान उन्होंने 187.73 की स्ट्राइक रेट और 61.25 की औसत से 490 रन बनाए हैं.
10 मैच, 18 छक्के, 222 रन
करुण नायर से 9 छक्के कम लगाकर मैसुरू वॉरियर्स के ही मनोज भांदागे तीसरे नंबर पर है. मनोज ने ग्रुप स्टेज पर खेले 10 मैच में 18 छक्के लगाए हैं. इन 18 छक्कों के साथ उन्होंने 196.46 की स्ट्राइक रेट और पूरे 37 की औसत से 222 रन जड़े हैं.
गुलबर्ग मिस्टिक्स टीम से महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 में खेल रहे आर, समारन 15 से ज्यादा छक्के लगाने वाले आखिरी बैट्समैन हैं. उनके नाम ग्रुप स्टेज पर खेले 9 मैचों के बाद 16 छक्के हैं. इन 16 छक्कों के साथ उन्होंने 148.97 की स्ट्राइक रेट और 48.66 की औसत से 296 रन बनाए हैं.
10 मैच, 16 छक्के, 296 रन
गुलबर्ग मिस्टिक्स टीम से महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 में खेल रहे आर, समारन 15 से ज्यादा छक्के लगाने वाले आखिरी बैट्समैन हैं. उनके नाम ग्रुप स्टेज पर खेले 9 मैचों के बाद 16 छक्के हैं. इन 16 छक्कों के साथ उन्होंने 148.97 की स्ट्राइक रेट और 48.66 की औसत से 296 रन बनाए हैं.
अभिनव मनोहर का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल
महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने अभी बाकी हैं. ऐसे में हो सकता है कुछ और बल्लेबाज 15 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होते दिखें. लेकिन, नंबर वन पर काबिज अभिनव मनोहर के 52 छक्कों से आगे निकल पाना शायद ही किसी के लिए मुमकिन हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *