ईडी को मिली अमानतुल्लाह खान की 4 दिन की रिमांड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है गिरफ्तारी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी नेकोर्ट में स्पेशल जज राकेश स्याल की कोर्ट में खान को पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितता और मनी लांड्रिंग के आरोपों में ईडी ने सोमवार को अमानतुल्लाह खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.