ईरानी केसर, अफगानी ड्राई फ्रूट और मिलेट्स स्नैक्स… दुर्गा पूजा पर TV9 के ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में लोगों को लुभा रहे विदेशी स्टॉल
दुर्गा पूजा के मौके पर TV9 भारतवर्ष का पांच दिनों तक चलने वाले ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ शुरू हो गया है. इस फेस्टिवल में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के व्यापारी आए हैं. देश और दुनिया के व्यापारियों ने 250 से ज्यादा स्टॉल लगाए हैं. 9 अक्टूबर से शुरू हुए इस फेस्टिवल का समापन 13 तारीख को होगा. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचकर इस उत्सव का लुत्फ उठा सकते हैं. यूं तो यहां पर कई तरह के स्टॉल्स लगे हैं. मगर, उनमें से कुछ ऐसे हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे. फेस्टिवल के मौके पर घर को सजाने के लिए खास किस्म के होम डेकोरेशन के ऑप्शन हैं. इनमें अफगानिस्तान के काबुल के खास पत्थर से बनी चीजें हैं, जो आपको अपनी तरफ जरूर खींचेंगी.
TV9 भारतवर्ष की ओर से आयोजित ये फिस्टेवल दुनिया के कई व्यापारियों के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म है. यहां ईरान के स्टॉल में एक खास किस्म की केसर भी डिस्प्ले में है. दुनिया के चार देशों की केसर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. उनमें से एक भारत के कश्मीर की केसर तो वहीं दूसरी ओर ईरानी केसर की दुनियाभर में डिमांड है, वो केसर खरीदने का मौका आपको यहां मिल सकता है.
ड्राई फ्रूट्स के कई स्टॉल्स लगाए गए हैं
अफगानिस्तान के साथ हमारा सांस्कृतिक नाता है. भारत और अफगानिस्तान की संस्कृति और इतिहास एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. टीवी9 के फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने अफगानिस्तान के व्यापारियों को भी यहां आने का मौका दिया है. इसमें ड्राई फ्रूट्स के कई स्टॉल्स लगाए गए हैं. अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स विश्वभर में प्रसिद्ध हैं, जो कि उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं.
विशेष रूप से पाकिस्तान, भारत, मध्य पूर्व, यूरोप, उत्तर अमेरिका में इनकी काफी मांग है. वहीं, ड्रायफ्रूट उद्योग अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रखता है. इस फेस्टिवल में मिलेट्स स्नैक्स का भी एक स्टॉल है. भारतीय सेना ने हाल ही में मिलेट्स (मोटे अनाज) को अपने जवानों के भोजन में शामिल करने का निर्णय लिया है.
यह फैसला सैनिकों के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है. वहीं मिलेट की गुणवत्ता को देखते हुए इस आयोजन में मिलेट्स स्नैक्स का खास स्टॉल है, जो आपने स्वस्थ को ध्यान में रखकर लगाया गया है. इस कार्यक्रम में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए पंडाल लगाया गया है. साथ ही इस त्योहार के मौके पर चार चांद लगाने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम और डांडिया नृत्य का आयोजन भी किया गया है.
फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 11, 12 और 13 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम.
11 अक्टूबर शाम 6:30 बजे डांडिया/गरबा नाइट का आयोजन.
11 अक्टूबर रात 8 से 9:30 बजे तक ढाक और धुनुची नाच प्रतियोगिता.
12 अक्टूबर को किड्स डे सेलिब्रेशन होगा. इसमें बच्चों के लिए ड्राइंग, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी.
12 अक्टूबर को शाम 4 बजे आनंदमेला फूड एक्स्ट्रावैगन्जा में TV9 के कर्मचारी और उनके परिवार स्वादिष्ट व्यंजन परोसेंगे.
12 अक्टूबर को शाम 6 से 7 बजे तक अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी.
12 अक्टूबर को रात 8 से 9:30 बजे तक धुनुची नाच प्रतियोगिता होगी.
13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे सिंदूर खेला ‘देवी का रंग’ का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के साथ उत्सव का समापन होगा और मां दुर्गा को विदाई दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा पर TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हुआ आगाज, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 5 दिनों तक चलेगा महाउत्सव