ईरान: कार्यवाहक राष्ट्रपति मोखबर ने पहले ही संबोधन में जता दिए इरादे

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत अन्य लोगों की पिछले सप्ताह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. जिससे ईरान की आवाम को बड़ा सदमा लगा है. इस दौरान मोहम्मद मोखबर ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए है. राष्ट्रपति बनने के बाद मोखबर सोमवार 27 मई को अपना पहला सार्वजनिक भाषण देकर देश की नई संसद को संबोधित किया.
अपने पहले ही संबोधन में कार्यवाहक राष्ट्रपति मोखबर काफी आक्रामक दिखाई दिए. एक तरफ जहां उन्होंने देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बात की तो वहीं दूसरी तरफ ईरान द्वारा दूसरे देशों पर हमले का भी जिक्र किया. मोखबर ने अपने संबोधन में दिवंगत राष्ट्रपति रईसी की जमकर तारीफ की.
‘ईरान की अर्थव्यवस्था पर हमलों का असर नहीं’
इसके साथ ही मोखबर ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर दावा किया ईरान ने हाल के महीनों में इराक, इजराइल और पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई की बावजूद इसके ईरान की अर्थव्यवस्था पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. देश की अर्थव्यवस्था स्थिर रही.मोखबर ने कहा कि हमने इजराइल पर हमला किया. इस बीच लोगों ने पाया कि आंकड़े और सूचकांक वही हैं, हार्ड करेंसी की कीमत वही है, मुद्रास्फीति वही है, बाजार लोगों की जरूरतों से भरा है. इसमें किसी तरह की कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले तेल मंत्री जवाद ओवजी ने रविवार को कहा था कि इस्लामिक गणराज्य को निशाना बनाने वाले पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद, ईरान अब प्रतिदिन लगभग 2 मिलियन बैरल निर्यात कर रहा है.
‘ईरानी रियाल 580,000 से 1 डॉलर’
मोखबर ने कहा कि विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के 2015 के परमाणु समझौते के समय ईरानी रियाल 32,000 रियाल से गिरकर 1 डॉलर पर आ गया है. लेकिन आज समझौते से अमेरिका की एकतरफा वापसी और मध्य पूर्व में शिपिंग पर हमलों की एक श्रृंखला के मद्देनजर यह करीब 580,000 से 1 डॉलर है.
ईरान में होना है राष्ट्रपति चुनाव
ईरान में राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी की जा रही हैं. संसद द्वारा मंगलवार को अपना नया अध्यक्ष चुने जाने की उम्मीद है. ऐसे में कार्यवाहक राष्ट्रपति का ये संबोधन न सिर्फ देश के लिए बल्कि उन देशों के लिए भी एक बड़ा संदेश है जिस पर उसने हमला किया था. उन्होंने अपने संबोधन में देश में चुनाव की तैयारियों के बीच पाक, इजराइल और इराक को भी स्पष्ट संदेश दे दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *