ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा साइबर अटैक! अनहोनी की आशंका से दहली दुनिया
ईरान और इजराइल के बीच तनाव और जंग के बीच दिलदहलाने वाली खबर आ रही है. शनिवार को ईरान के परमाणु संयंत्रों और लगभग सभी तीन सरकारी शाखाओं पर भारी साइबर हमले हुए हैं. ईरान इंटरनेशनल ने ईरान के साइबरस्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. यह स्पष्ट नहीं है कि कथित साइबर हमलों के पीछे इजराइल है या नहीं, लेकिन तेल अवीव ने तेहरान के 1 अक्टूबर के मिसाइल हमले के जवाब में ईरान के परमाणु और तेल संयंत्रों पर हमला करने की चेतावनी दी थी.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.