ईरान खामोश लेकिन हिजबुल्लाह मचा रहा तबाही, इजराइल के शामिर में दागे 20 रॉकेट

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने पिछले हफ्ते ही लेबनान से उत्तरी इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे हैं. हिजबुल्लाह का दावा है कि ये रॉकेट हमले लेबनान में इजराइली हमलों के बदले में किए गए हैं, जिससे दोनों पक्षों के बीच युद्ध की संभावनाएं बन रही हैं. 11 अगस्त को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल को निशाना बनाते हुए लगभग 20 रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ अलग-अलग क्षेत्रों में गिरे हैं. इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि उसके आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने आने वाले कुछ प्रोजेक्टाइल को रोक दिया है.
वहीं, इसके जवाब में, आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें कथित तौर पर 6 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइली शहर बेत हिलेल पर दर्जनों कत्युशा रॉकेट दागे, जिसके बारे में उसका दावा है कि ये इजराइली हमलों के प्रतिशोध में किया गया था.
ये भी पढ़ें- ईरान के जिस गुर्गे ने कर रखा है नाटो देशों की नाक में दम, चीन ने उसे दे डाली चेतावनी
31 जुलाई को तेहरान में हमास के एक शीर्ष नेता की हत्या के बाद, क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये हमला हुआ है, जिसके लिए ईरान और उसके समर्थक इजराइल को दोषी ठहराते हैं. हिजबुल्लाह ने 30 जुलाई को बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में अपने सैन्य प्रमुख फौद शुक्र की हत्या का बदला लेने की बात कही है.
संघर्ष बढ़ने की आशंका
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार गोलीबारी ने क्षेत्रीय संघर्ष की संभावना के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं. इजराइली खुफिया एजेंसी ने आकलन किया है कि ईरानी सेना “कुछ ही दिनों में, संभावित तौर पर 15 अगस्त को बंधक समझौते की चर्चा से पहले” इजराइल के खिलाफ एक महत्वपूर्ण हमले की योजना बना सकती है.
उधर खतरे के जवाब में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्षेत्र में अतिरिक्त निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक तैनात किए हैं. पेंटागन ने ये भी घोषणा की है कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजराइली समकक्ष योआव गैलेंट के साथ फोन पर बात की, जिसके दौरान गैलेंट ने ऑस्टिन को बताया कि ईरानी गतिविधियों से पता चलता है कि तेहरान एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है, जो जल्द ही हो सकती है.
ये भी पढ़ें- हमास मिलिट्री चीफ दईफ अभी जिंदा है! आतंकी संगठन ने खुद की पुष्टि
बढ़ते तनाव को रोकने की कोशिश
बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थ इस हफ्ते गाजा में युद्ध विराम और बंधक समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश जारी है. इजरायल और हमास को बातचीत की मेज पर लाने के लिए काम कर हो रहे हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने पुष्टि की है कि इजराइल वार्ता में भाग लेगा.
हिज़्बुल्लाह द्वारा हाल ही में किए गए रॉकेट हमलों और उसके बाद इजराइली जवाबी कार्रवाई ने एक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका को बढ़ा दिया है. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आक्रामकता का आरोप लगाने और उसी तरह से जवाब देने की कसम खाने के कारण, स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *