ईशान किशन की सिर्फ एक ही शर्त पर हो पाएगी वापसी, वरना टीम इंडिया को भूल जाएं!

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव चुने गए हैं वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. शुभमन गिल की तो किस्मत ही चमक गई है जिन्हें वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान बना दिया गया है. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका सेलेक्शन कमेटी की बैठक में नाम तक नहीं लिया गया. बात हो रही है ईशान किशन की जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए टीम में जगह नहीं मिली. ईशान किशन पिछले साल दिसंबर से ही टीम इंडिया से बाहर हैं और अब सवाल ये है कि आखिर ये खिलाड़ी कैसे वापसी करेगा?
ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी?
टीम इंडिया ने टी20 और वनडे फॉर्मेट के लिए अपने विकेटकीपर फिक्स कर लिए हैं. ऋषभ पंत को वनडे और टी20 दोनों में मौका मिला है. केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में चुने गए हैं वहीं संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपर चुने गए हैं. अब ईशान किशन का नंबर कैसे टीम इंडिया में आएगा? ईशान किशन के पास टीम इंडिया में वापसी का एक ही रास्ता है जिससे वो बचते हुए नजर आए थे. ईशान किशन ने हाल के दिनों में डोमेस्टिक क्रिकेट से बचने की कोशिश की थी लेकिन अब इस खिलाड़ी को इसी के दम पर ही टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी. ईशान किशन को अब झारखंड की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर ही मौका बनाना होगा.
रियान पराग को मिला है मौका
टीम इंडिया ने रियान पराग को वनडे और टी20 दोनों टीमों में मौका दिया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में तो अच्छा प्रदर्शन किया ही था साथ में उन्होंने विजय हजारे, सैयद मुश्ताक और रणजी ट्रॉफी में भी अपना दम दिखाया था. ईशान किशन को भी अब समझ लेना चाहिए कि सिर्फ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकते. टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर जगह बनाना उतना आसान नहीं रहा है. ईशान को कुछ स्पेशल करना ही होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *