ईशान किशन दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर, टीम इंडिया में वापसी अभी दूर की कौड़ी, जानिए क्या है बड़ी वजह?
पूरा भारत अभी यही जानने को बेकरार है कि ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कब होगी? कब फिर से नीले या सफेद रंग वाली जर्सी पहने ईशान किशन टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे? फिलहाल, इन सवालों के जवाब में अभी देर है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान किशन जो 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले थे, टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वो पहले मैच में खेलते नहीं दिख सकते हैं.