ईशान किशन ने मान ली हार, BCCI ने जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं दिया मौका तो उठाया बड़ा कदम
ईशान किशन 2023 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के रेगुलर मेंबर थे. वो लगातार टीम के साथ जुड़े हुए थे और कई बड़े टूर्नामेंट्स भी खेले. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उनका समय अच्छा नहीं गुजरा है. साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक लौटने के बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. 2023 के नवंबर के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. आईपीएल 2024 भी उनके लिए खास नहीं गुजरा था. इस बीच बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया था. उन्हें उम्मीद थी कि बीसीसीआई जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी का मौका देगी, लेकिन ये भी हाथ से निकल गया. अब ईशान किशन बीसीसीआई के आगे हार मान चुके हैं और एक बड़ा फैसला लिया है.
BCCI के आगे झुके किशन
ईशान किशन और बीसीसीआई के बीच लंबे समय से ‘जंग’ चल रही है, लेकिन लगता है अब उन्होंने हार मान ली है. बीसीसीआई के निर्देश को मानते हुए किशन अब रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले हैं. किशन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पिछले 6 महीने में हुए बीसीसीआई और उनके विवाद पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि मानसिक थकान के चलते ब्रेक लिया था, लेकिन फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं. और आने वाले रणजी सीजन के लिए मुंबई में तैयारियां कर रहे हैं. किशन ने कहा कि उन्हें घरेलू सीजन का इंतजार है और वो झारखंड के लिए अच्छा करना चाहते हैं.
रणजी में क्यों नहीं खेल रहे थे किशन?
ईशान किशन के ब्रेक के बाद बीसीसीआई ने टीम में वापसी के लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी थी. अब उन्होंने इसका कारण बताया है. किशन के मुताबिक, ब्रेक लेना उनके लिए नॉर्मल था, लेकिन टीम का नियम है कि कमबैक के लिए घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा. हालांकि, इसके पीछे उन्हें कोई मतलब नहीं दिखा, क्योंकि उस वक्त वो दिमागी रूप से खेलने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट से भी ब्रेक लिया था.
क्या था किशन-BCCI का मामला?
वनडे वर्ल्ड कप खत्म होते ही ईशान किशन को टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा गया था. वहां विकेटकीपर के तौर पर उनसे पहले जितेश शर्मा को मौका दिया गया. वहीं टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने की बात सामने आई. इसके बाद नाराज होकर उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. तभी से बीसीसीआई और उनके बीच ‘जंग’ चल रही है. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी मौके नहीं मिले थे, जिससे वो नाराज थे. साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद वो कुछ शोज और इवेंट में नजर आए, लेकिन घेरलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.