उत्तराखंड चुनाव परिणामः बेरोजगारी, पलायन, अग्नीवीर, पर्यावरण पर नाराज़गी फिर भी कैसे जीत गई भाजपा?
इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. बीजेपी के सहयोगियों की सोटों की भी जोड़ दिया जाए तो संख्या 300 तक नहीं पहुंचती. बावजूद इसके, देवभूमि उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर एक बार फिर भाजपा का क्लीन स्वीप काफी महत्त्वपूर्ण है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नतीजों के बाद लगातार इस तरह के तीसरे जनादेश को ऐतिहासिक करार दिया.
बीजेपी का यह “ऐतिहासिक” प्रदर्शन कई लोगों को हैरान भी करता है. वो इसलिए क्योंकि बेरोजगारी, पलायन, जोशीमठ भूधसांव, पेपर लीक और अग्निवीर योजना जैसे मुद्दे इस चुनावी बार बहुत हद तक हावी थे. लिहाजा, बारबार मौजूदा सरकार से नाराजगी की भी बातें मीडिया में रिपोर्ट की जा रहीं थीं. सवाल है कि फिर क्या वो वजहें रहीं कि लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर ही भरोसा दिखाया? राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तपस्या में आखिर कहां कमी रह गई?
आगे बढ़ने से पहले यह समझ लें कि इस चुनाव में कौन किसके सामने था.
कौन थे आमने सामने, जीता कौन?
-यहां की अल्मोड़ा सीट से BJP ने अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदीप टम्टा मैदान में थे. लेकिन अजय टम्टा ने तीसरी बार अल्मोड़ा जीत लिया.
-हरिद्वार की सीट से उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो कांग्रेस के वीरेंद्र रावत मैदान में थे. वहीं BSP ने जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया था. पर यहां भी बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री की जीत हुई.
-गढ़वाल में भाजपा से अनिल बलूनी, तो कांग्रेस से गणेश गोदियाल उम्मीदवार थे. इस सीट पर जीत अनिल बलूनी ने दर्ज की.
-नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी आमने-सामने थे. वहीं बसपा के अख्तर अली माहिगीर भी मुकाबले में थे. लेकिन अजय भट्ट दूसरी बार नैनीताल सीट जीतने में कामयाब रहे.
-टिहरी गढ़वाल में बसपा के नीम चंद छुरियाल, भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुंतसोला आमने-सामने थे. नतीजों के बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथी बार चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं.
इस चुनाव में किस तरह के मुद्दे रहे हावी?
जंगलों में लग रही आग और गांवों से हो रहा पलायन, कुछ लोगों के लिए अहम मुद्दे थे. इसके अलावा, 2023 में हुए जोशीमठ भूधसांव पर भी लोग बात कर रहे थे. भू-धंसाव को लेकर जोशीमठ के लोगों ने जुलूस से लेकर रैली और धरना प्रदर्शन तक किया. उनकी मांग थी कि इस आपदा के कारण प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा राशि दी जाए या फिर उनका उचित स्थाई पुनर्वास किया जाए.
जोशीमठ की घटना से रोजगार छिन जाने का भी आलम रहा. एक समय पर्यटकों से गुलजार रहने वाले जोशीमठ में पिछले साल से लोगों का आना कम हो गया है. इसका सीधा असर उनके रोजगार पर पड़ा. हालांकि, उत्तराखंड को समझने वाले जिन लोगों से हमने बात की, उनका मानना है कि पार्टियों की चर्चाओं में इस तरह के बेहद जरुरी मुद्दे प्राथमिकता में नहीं दिखे. राष्ट्रीय राजनीति में उठ रहे सवालों को ही केंद्र में रख यहां वोटिंग हुई और भाजपा जीत गई.
बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया लेकिन..
ये ठीक बात है कि बीजेपी ने लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड जीत हासिल की है लेकिन चुनाव आयोग के डेटा पर नजर डालें तो यह साफ दिखता है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत कम हुआ है.वहीं विपक्षी कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है.
बीजेपी को 2014 में 59.31 फीसदी वोट मिले थे जो 2019 आम चुनाव में बढ़कर 61.01 फीसदी तक पहुंच गया. इस बार यह मत प्रतिशत घटकर 58.41 फीसदी पर आ गया है.
वहीं 2014 में 32.22 फीसदी वोट लाने वाली कांग्रेस पार्टी का जो ग्राफ 2019 में तकरीबन 5 फीसदी घटकर 27.31 फीसदी को आ गया था. इस बार उसमें लगभग 9 फीसदी का उछाल है. इस चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने 36.66 प्रतिशत वोट हासिल किया है.
बीजेपी की जीत किन वजहों से हुई?
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के प्रोफेसर दिनेश जुयाल बीजेपी की इस जीत में उसकी इलेक्शन मशीनरी की पकड़ को एक बड़ी वजह मानते हैं. जुयाल के मुताबिक “बीजेपी ने ग्राउंड लेवल पर जाकर कड़ी मेहनत की. इसके लिए कायदे से इलेक्शन मैनेजमेंट टीम बनाई, बहुत सारे पैसे खर्च किए. महिलाएंं बीजेपी की कोर वोट बैंक रही है और उन्होंने बीजेपी को बढ़ चढ़ कर वोट दिया. साथ ही उत्तराखंड का एक हिंदू सवर्ण राज्य होना भी बीजेपी के लिए प्लस प्वाइंट रहा.”
उत्तराखंड में पहले फेज में सभी 5 सीटों पर वोटिंग तय थी. लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार उतने जोर शोर से नहीं किया. साथ ही, जमीनी मुद्दों को लपकने और उठाने में काफी देरी की. क्षेत्रीय मुद्दों की चर्चा और स्थानीय बीजेपी सांसदों को लेकर गुस्सा होते हुए भी लोगों का कमल पर वोट देने को लेकर दिनेश जुनियाल हैरानी जताते हैं.हालांकि वो ये भी मानते हैं कि ये वोट उत्तराखंड के लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर दिया है.
पर्यावरण क्यों नहीं बन पाया मुद्दा?
सीनियर जर्नलिस्ट बीडी कासनयाल ने इस बात पर निराशा जाहिर की कि उत्तराखंड के मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों पर वोट नहीं दिया. उन्होंने इसके पीछे वजहें भी गिनाई.
वो कहते हैं – कांग्रेस कार्यकर्ता अग्निवीर योजना, पर्वतीय क्षेत्र में आजीविका योजनाओं का निर्माण न होने से पहाड़ से पलायन रोकने में सरकार की विफलता, और पहाड़ की महत्ता जैसे मुद्दों को मतदाताओं तक नहीं पहुंचा सके. यहां स्थानीय रोजगार पैदा करने में क्षेत्र की भूमि, जल और अन्य संसाधन शामिल हैं. मतदाताओं को कांग्रेस भविष्य की बड़ी उम्मीदों के प्रति आश्वस्त करने में नाकाम रही. साथ ही साथ पहाड़ी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की पूरी तरह से कमी ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया.
दरअसल, पहाड़ों के पर्यावरणीय मुद्दे आज तक राजनीतिक मुद्दे नहीं बन पाए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल मतदाताओं तक यह संदेश प्रभावी ढंग से नहीं पहुंचा पा रहा है.
ऐसे में, मुफ्त राशन, शौचालय और मोदी सरकार की तरफ से लागू की गई कई सामाजिक योजनाएं हावी रहीं और पहाड़ों में सत्ता विरोधी लहर पैदा नहीं हो पाई.
उत्तराखंड में कांग्रेस की हार की वजहें
पहली वजह – उत्तराखंड में प्रचार के दौरान प्रमुख कांग्रेस नेताओं की गैर मौजूदगी हार के मुख्य कारणों में से एक रही. इससे पार्टी कार्यकर्ता निराश हुए, उनमें उत्साह की कमी साफ तौर पर दिखी.
दूसरी वजह – कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं में सिर्फ प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड में कुछ चुनावी रैलियों को संबोधित किया. जबकि बीजेपी का कैंपन जोरदार रहा. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा जैसे कई स्टार प्रचारकों ने कई चुनावी बैठकों और रोड शो में हिस्सा लिए जिससे मतदाता भाजपा की तरफ लामबंद हुए.
तीसरी वजह – कांग्रेस ने सावधानी से उम्मीदवारों को नहीं चुना. अगर किया होता तो भाजपा के गढ़ में सेंध लगाना आसान होता. उदाहरण के लिए, अगर हरीश रावत खुद अपने बेटे विरेंद्र रावत की जगह हरिद्वार से चुनाव लड़ते, तो वहां तस्वीर अलग हो सकती थी.
कांग्रेस हरिद्वार की सीट हार गई लेकिन हरिद्वार में उसका वोट शेयर 2014 के बाद से लगातार बढ़ रहा है. जबकि भाजपा का वोट शेयर गिरा है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस इस ट्रेंड को भांपने में चूक गई.
चौथी वजह – कुछ सीटों पर कांग्रेस का वोट कटा भी है. जैसे टिहरी सीट. इस सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पनवार भी मैदान भी थे. कम चर्चित होते हुए भी उन्हें पहली बार में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले. इस तरह के उम्मीदवारों ने भी कांग्रेस का खेल बिगाड़ा और बीजेपी का बनाया.