उत्तराखंड: राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर हटाए गए, धामी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
उत्तराखंड सरकार ने IFS अधिकारी राहुल को राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद से हटा दिया है. बुधवार को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया. बताया गया है कि वन विभाग ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद यह कदम उठाया है.
राज्य में हाल ही में IFS अधिकारियों के तबादले हुए थे. इन्हीं ट्रांसफरों के दौरान राहुल को राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का निदेशक नियुक्त किया गया था. इस मामले पर विवाद उपजा. मामला सीएम पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली.
सीएम के निर्देश पर हटाया गया
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद 3 सितंबर को राहुल को उनके पद से हटा दिया गया. इसके बाद उन्हें मुख्य वन संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है. अब वे निगरानी, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण की देखरेख करेंगे. इस बावत वन विभाग के उप सचिव ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
राहुल को राजाजी नेशनल पार्क से हटाने के बाद सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद शीर्ष अदालत ने इससे संबंधित एक मामले को खारिज कर दिया. इसके साथ ही मामले में चल रहा विवाद भी सुलझ गया.
IFS राहुल की नियुक्ति पर क्या था विवाद?
IFS राहुल को हाल ही में IFS अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद राजाजी नेशनल पार्क का डायरेक्टर बना दिया गया था. इस पर सवाल उठाए जा रहे थे. दरअसल राहुल पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क में पेड़ काटने का आरोप है, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उक्त अधिकारी के खिलाफ एक जांच कमेटी भी बनाई थी. अवैध और मनमाने निर्माण के साथ पेड़ों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले भी राज्य सरकार के वन मंत्री और अधिकारियों को फटकार लगा चुका है.