उत्तर भारत में गर्मी से हाहाकार तो नॉर्थ ईस्ट में बारिश बनी आफत, आइजोल में खदान धंसने से 10 की मौत
उत्तर भारत में जहां सूरज आग उगल रहा है और भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है, पारा 40 के पार पहुंच रहा है. वहीं दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश आसमानी आफत बन रही है. जिसके चलते मिजोरम में भयानक हादसा सामने आया है.
मंगलवार की सुबह मिजोरम में एक खदान ढह गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. मिजोरम के आइजोल इलाकें में भारी बारिश हो रही है जो आफत बन गई है, बारिश के कहर के चलते आइजोल के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई.
डीजीपी ने दी जानकारी
मिजोरम के डीजीपी अनिल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं. नदियों का जल स्तर लगातार भारी बारिश होने की वजह से बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते एहतियात बरतते हुए नदी के किनारे के इलाकों में रहने वाले कई लोगों को वहां से हटा दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने क्या ऐलान किया
मिजोरम में रेमल चक्रवाती तूफान के चलते बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने कहा, कि राज्य में चक्रवात रेमल से प्रभावित सभी लोगों को 15 करोड़ रुपये की राहत सहायता दी जाएगी और रिश्तेदारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
पश्चिम बंगाल के बाद रेमल चक्रवात का कहर अब नॉर्थ ईस्ट में दिखाई दे रहा है. जिसके चलते मिजोरम से लेकर दक्षिण मनीपुर, त्रिपुरा, मेघालय, असम में भारी बारिश हो रही है, तेज हवाएं चल रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की जानकारी देते हुए सोमवार को ही बताया था कि रेमल चक्रवात के चलते असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में हल्की से भारी बारिश होगी.
मेघालय में भी कहर
बारिश और तेज हवाएं न सिर्फ मिजोरम बल्कि मेघालय के लिए भी कहर बन रही है. मेघालय में मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ उखड़ गए हैं, रास्तों में पानी भर गया है, बिजली के तार टूट कर गिर गए हैं, जिसके चलते इलाकें में बिजली भी नहीं है. इन हालातों को देखते हुए राज्य में स्कूल बंद कर दिए गए थे.