उधर मां और नीरज चोपड़ा की हुई मुलाकात, इधर मनु भाकर ने किया ब्रेक लेने का ऐलान, वर्ल्ड कप भी नहीं खेलेंगी!

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं और ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल है. मनु भाकर ने फैसला किया है कि वो ओलंपिक के बाद अब रेस्ट लेंगी और ऐसा बताया जा रहा है कि अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भी वो ना खेलें. मनु भाकर पर ये बड़ी अपडेट उनके कोच जसपाल राणा ने दी है. जसपाल राणा ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘मुझे नहीं पता कि वो अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वो तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं. वो लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं और ये एक नॉर्मल ब्रेक है’
क्या होगा मनु भाकर का लक्ष्य?
शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन दिल्ली में 13 से 18 अक्तूबर के बीच होगा. अब सवाल ये है कि मनु भाकर का अगला लक्ष्य क्या होगा? मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने बताया कि इस शूटर का अगला टार्गेट 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी मनु भाकर मेहनत करेंगी. हाल ही में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचा है. उन्होंने भारत को पिस्टल इवेंट और मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जिताया. मनु भाकर पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जो एक ओलंपिक में दो मेडल जीतकर आई हैं.
मनु भाकर एक और वजह से चर्चाओं में
मनु भाकर वैसे दूसरी वजहों से भी चर्चा में रही हैं. हाल ही में मनु भाकर और नीरज चोपड़ा को लेकर कुछ खबरें उड़ी थी. ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे कि क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं? सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें इसलिए हुईं क्योंकि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर दोनों एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे और भारत के जैवलिन थ्रोअर से मनु की मां ने भी मुलाकात की थी. हालांकि ये पूरी तरह से कोरी अफवाह है. मनु भाकर के पिता ने भी साफतौर पर कहा कि मनु भाकर अभी बहुत छोटी हैं और नीरज को वो अपने बेटे की तरह मानते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *