उनसे 100 गुना ज्यादा दुख मुझे… दामाद के एल राहुल के ट्रोल होने पर बोले सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने करियर में कई सारी सफल फिल्मों में काम किया है. आज उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. दोलत है, शोहरत है. एक बेटा है वो भी फिल्मों में ट्राए कर चुका है. पत्नी है जिनके साथ उनके प्यार भरे रिश्ते की मिसाल दी जाती है. फला-फूला बिजनेस है. एक बेटी है. अथिया शेट्टी. और एक दामाद. के एल राहुल. लेकिन सुनील शेट्टी के एल राहुल को दामाद नहीं बल्कि अपना बेटा मानते हैं. वे कई सारे इंटरव्यू में ये कह चुके हैं कि वे अपने बेटे से भी ऊपर बेटी आथिया शेट्टी और के एल राहुल को रखते हैं. लेकिन जब कपल को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होना पड़ता है तो उसका बहुत गहरा दुख सुनील शेट्टी को होता है. हालिया इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपनी ये टीस शेयर की है.
सुनील ने कहा- लोगों का, सेलेक्टर्स का, टीम का राहुल के प्रति विश्वास ही उन्हें यहां तक लेकर आया है. अब सोशल मीडिया पर जब लोग ट्रोल करते हैं तो जितना बुरा राहुल और आथिया को लगता है उससे 100 प्रतिशत ज्यादा बुरा मुझे लगता है. के एल राहुल बहुत पॉजिटिव है. जब उसका टफ टाइम चल रहा था और वो ट्रोल्स के निशाने पर था उस दौरान उसने मुझसे कहा था कि- डैड, मेरा बैट बोलेगा. जब के एल राहुल मेरे लिए एक क्रिकेटर था तब भी मैं उसका फैन था. लेकिन इसके बाद अब जब वो मेरा दामाद बना, बल्कि दामाद नहीं, मेरा बेटा, तो भी मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं.
ये भी पढ़ें- दोनों बहने, तीनों भाई और माता-पितालॉरेंस गैंग की धमकियों के बीच साथ दिखा सलमान खान का पूरा परिवार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हैं हिस्सा
के एल राहुल की बात करें तो 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फील्डिंग की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. उस दौरान भी सुनील शेट्टी को बहुत बुरा लगा था. के एल राहुल फिलहाल फॉर्म में वापिस हैं और ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के सदस्य हैं. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.