उमस से चिपचिपा रहा है चेहरा, ये टिप्स फॉलो करें हमेशा रहेगी फ्रेशनेस बरकरार
हर किसी को हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की चाहत होती है. लेकिन प्रदूषण, धूल मिट्टी और मौसम में बदलाव का असर स्किन पर दिखाई देने लगता है. गर्मी और उमस के कारण स्किन चिपचिपी होने लगती है. जिसकी वजह से स्किन पर ऑयल इकट्ठा होने लगता है और मुहांसे जैसे समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको इन समस्याओं से बचने के लिए सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है.
आजकल लोग स्किन केयर के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जिससे की उनकी स्किन ग्लोइंग और फ्रेश बनी रहे, लेकिन फिर भी कई बार सही रिजल्ट नहीं मिलते हैं. ऐसे में अगर आप उमस के कारण स्किन पर होने वाली चिपचिपाहट ले राहत पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं.
कम से कम मेकअप करें
उमस भरे मौसम में स्किन का फ्रेश बनाए रखने के लिए जितना हो सके मेकअप कम करें. क्योंकि ह्यूमिडिटी के मौसम में स्किन चिपचिपी हो जाती है, वहीं अगर आप मेकअप के लिए ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो इसकी वजह से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं. इसलिए इन दिनों जितना हो सके लाइट मेकअप करें. घर लौटने के बाद फेस को अच्छे से वॉश करें और चेहरे को क्लीन करें.
टोनर का इस्तेमाल
टोनर हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे स्किन को फ्रेशनेस फिल होती है. इसलिए आप अपनी स्किन पर टोनर जरूर लगाएं. आप किचन में मौजूद नेचुरल चीजों का भी टोनर बना सकते हैं. गर्मी के मौसम में खीरे का टोनर बनाकर लगाना एकदम सही रहेगा. इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर लें, इसके बाद उसका रस निकालकर इसे चेहरे पर लगाएं. आप इसे 3 से 4 दिन के लिए किसी बोतल में स्टोर करके रख सकते हैं.
ऑयली स्किन वाले रखें ध्यान
इन दिनों स्किन में काफी ज्यादा मात्रा में सीबम जनरेट होता है. इसकी वजह से चेहरे पर चिपचिपापन भी और ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस मौसम में चेहरे पर और ज्यादा ऑयल आना आम बात है. लेकिन इसी वजह से समस्या न हो पाए इसलिए आप दिन में दो बार चेहरे को धोएं और स्किन को क्लीन करते रहें. जिससे ऑयल और धूल-मिट्टी की वजह से स्किन को नुकसान न हो पाएं.
सही स्किन केयर रूटीन
उमस और गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानी और चिपचिपाहट से बचने के लिए आपको सही स्किन केयर रूटीन अपनाना चाहिए. इसलिए इस मौसम में दो बार फेस वॉश करना, हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें और अपनी स्किन टोन के मुताबिक फेस पैक जरूर लगाएं. साथ ही में इस मौसम में जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का उपयोग करें. इसी के साथ अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए सही मात्रा में पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें.