उम्मीदवारी मिलते ही कमला हैरिस पर हुई लाखों डॉलर की वर्षा, पहले भाषण में कही ये बातें
कमला हैरिस के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. राष्ट्रपति जो बाइडेन का उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के 24 घंटे बाद ही कमला हैरिस को चुनाव प्रचार के लिए 81 मिलियन डॉलर का चंदा मिला चुका है. 24 घंटे के अंदर मिलने वाली इस बड़ी रकम से अंदाजा लगाया जा सकता उनको राष्ट्रपति बनने की चाहत कितने अमेरिकी रख रहे हैं.
हैरिस के इलेक्शन कैंपेन के प्रवक्ता केविन मुनोज़ ने कहा, “कमला हैरिस के पीछे एक बड़ा जनसमर्थन है, डोनाल्ड ट्रंप घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका विभाजनकारी और अलोकप्रिय एजेंडा अमेरिकी लोगों के लिए उपराष्ट्रपति के रिकॉर्ड और विज़न के सामने टिक नहीं सकता.”
मीडिया रिलीज़ में कहा गया है, “टीम हैरिस ने अपने पहले 24 घंटों में 81 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए हैं.
It has been one of the greatest honors of my life to serve as vice president to President @JoeBiden.
Joe’s legacy of accomplishment is unmatched in modern history. pic.twitter.com/tMQrerMYu5
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 23, 2024
कमला का पहला भाषण
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के बाद पहली बार कमला हैरिस लोगों के सामने आई है और उन्होंने भाषण दिया है. 22 जुलाई को व्हाइट हाउस में महिला और पुरुष नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन चैंपियनशिप टीमों को कमला ने संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान कमला ने अपने राष्ट्रपति की दावेदारी पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रशंसा की.
हैरिस ने सोमवार को अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, “पिछले तीन सालों में जो बाइडेन की उपलब्धियों का कोई जोड़ नहीं है.” उन्होंने कहा जो बाइडेन ने एक ही कार्यकाल में इतना कुछ कर दिया है कि और राष्ट्रपति दो कार्यकाल में भी नहीं कर पाते हैं.
अगस्त में लगेगी उम्मीदवारी पर मोहर
वैसे तो जो बाइडेन के समर्थन से हैरिस की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर स्थिति तय हो ही गई है, लेकिन इसका आखिरी फैसला 19-22 अगस्त को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान होगा. जहां करीब 4 हजार डेमोक्रेटिक डेलीगेट उम्मीदवार का चयन करने के लिए वोट करेंगे.