उल्लुओं की सुरक्षा के लिए मारे जाएंगे 5 लाख उल्लू, अमेरिका के जंगलों में चलेगा शूटआउट
अमेरिका के जंगलों से छोटे आकार वाले चित्तेदार उल्लू की प्रजाति लगातार विलुप्त होती नजर आ रही है, उनकी घटती संख्या को लेकर परेशान अधिकारियों ने उल्लुओं की इस प्रजाति की रक्षा के लिए नई प्लानिंग बनाई है, हालांकि ये प्लानिंग विवादों में फंस गया है क्योंकि इसको लेकर हर किसी की सहमति नहीं बन पा रही है.
चित्तेदार उल्लू की प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए अमेरिकी वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने उल्लुओं के अन्य आक्रामक प्रजाति को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं, दरअसल चित्तेदार उल्लुओं की संख्या कम होने की वजह उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले उल्लुओं की प्रजाति है, जिसे बेयर्ड उल्लू कहा जाता है. यह प्रजाति उल्लुओं की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है. यह प्रजाति आक्रामक होती है, जिसकी आक्रामकता से छोटे चित्तेदार उल्लुओं लड़ नहीं सकते और क्योंकि उनकी क्षमता काफी कम होती है, ऐसे में अमेरिकी फिस एंड वाइल्ड लाइफ सर्विस ने नई स्ट्रेटजी बनाई है. इस स्ट्रेटजी में आक्रामक प्रजातियों के उल्लुओं को मारने की बात कही गई है.
5 लाख उल्लुओं को मारी जाएगी गोली
विलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने के लिए लगभग 5 लाख बेयर्ड उल्लुओं को गोली से मार दिए जाने की प्लानिंग की गई है, हालांकि इस प्लानिंग से कुछ लोग सहमत नहीं हैं उनका कहना है कि एक प्रजाति को बचाने के लिए दूसरे प्रजाति को मारना गलत है. इस स्ट्रेटजी का मुख्य उद्देश्य ओरेगन, वाशिंगटन राज्य और कैलिफोर्निया में चित्तेदार उल्लू की प्रजाति की आबादी को बढ़ावा देना है. इस प्लानिंग के बारे में बुधवार यानी 3 जुलाई को जानकारी दी गई, एजेंसी ने दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि बहुत लंबे समय से उत्तरी चित्तेदार उल्लुओं और कैलिफोर्निया के चित्तेदार उल्लुओं ने अतिक्रमण मचाया है. इनको खत्म करने के लिए स्पेशल ट्रेन्ड शूटर्स को हायर किया जाएगा, जिन्हें पश्चिमी तट के जंगलों में तैनात किया जाएगा. दी गई जानकारी में बताया गया कि इस प्लानिंग को अगले साल मार्च या अप्रैल के महीने में किया जाएगा, इसके लिए जंगलों में उल्लुओं की रिकॉर्डिंग आवाज को मेगाफोन के जरिए चलाकर बाकी उल्लुओं को बुलाया जाएगा और फिर उन्हें गोली मार दी जाएगी और उनके शवों को तुरंत उसी जगह दफना दिया जाएगा.
कई लोगों ने नहीं किया इस स्ट्रेटजी का समर्थन
इन सभी के अलावा इस छोटे चित्तेदार प्रजाति की रक्षा के लिए जंगलों में उनके क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगा दी गई. अमेरिकी फिस एंड वाइल्ड लाइफ सर्विस के स्टेट सुपरवाइजर केसीना ली ने कहा कि अगर बेयर्ड उल्लुओं का कोई स्थायी प्रबंध नहीं किया गया तो इतने समय से किए जा रहे सभी प्रयासों के बावजूद चित्तेदार उल्लुओं की प्रजाति विलुप्त हो जाएगी. इस स्ट्रेटजी को कई लोगों ने बिना मन के स्वीकार किया है, फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के लिए बेयर्ड उल्लू स्ट्रेटजी सीडर रॉबिन बोवन ने कहा कि चित्तेदार उल्लुओं को तो पहले ही रिसर्च करने के लिए मारा जा रहा था, जिसमें उन्होंने साल बताया कि 2009 में लगभग 4,500 को हटा दिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि जिन उल्लुओं को मारने के लिए कहा जा रहा है उनमें से कैलिफोर्निया के उल्लू भी शामिल हैं जो कि हाल ही में इन क्षेत्रों में आए हैं और अब अधिकारी उनके बढ़ने पर रोक लगाना चाह रहे हैं, उनका लक्ष्य उनकी संख्या को कम करना है लेकिन, गोली मार के उनकी संख्या को कम नहीं किया जा सकता है. पिछले साल कैलिफोर्निया के चित्तेदार उल्लुओं को फेडरल सिक्योरिटी के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अभी तक इस पर डिसीजन रुका हुआ है. डोनाल्ड ट्रम्प जब राष्ट्रपति का पद संभाल रहे थे उस समय उन्होंने लकड़ी के कारोबार को बढ़ाने के लिए इन पक्षियों के घरों की सुरक्षा किए बिना पेड़ों की कटाई करवाई थी, लेकिन बाद में जो बाइडेन के सत्ता में आने के बाद इस पर वापस से रोक लगा दी गई.