‘उसे शेयर का नुकसान हो गया…’ पाकिस्तानी बॉलर की जबरदस्त बेइज्जती, USA से हार के बाद उड़ा मजाक

अगर कुछ दिनों पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मिली हार ने पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को चौंकाया था तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में नई-नवेले अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में मिली शर्मनाक हार ने सिर्फ पाकिस्तानी फैंस ही नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कई बचकानी गलतियों के कारण हारने वाली बाबर आजम की टीम पर फैंस और एक्सपर्ट्स का गुस्सा फूट रहा है. कुछ खिलाड़ियों पर तो खास तौर पर सबसे ज्यादा भड़ास निकल रही है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी शामिल हैं, जो आखिरी ओवर में 14 रन भी नहीं रोक पाए.
पिछले करीब 4 साल से लगातार पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे हारिस रऊफ का ये तीसरा टी20 वर्ल्ड कप है लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने आखिरी ओवर में किया, उसे देखकर वो स्कूली क्रिकेटर लग रहे थे. रऊफ ने आखिरी ओवर में 14 रन खर्चे किए और मैच टाई हो गया. इस ओवर में रऊफ ने अपनी फील्ड प्लेसमेंट से बिल्कुल उलट गेंदबाजी की, जिसका फायदा अमेरिका ने उठाया. पाकिस्तान की ऐसी दुर्गति, खास तौर पर रऊफ की खराब गेंदबाजी देखकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट बूरी तरह भड़क गए और उन्होंने रऊफ की जमकर धज्जियां उड़ाई.
‘फील्डिंग की समझ नहीं, कॉमन सेंस की कमी’
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल में चर्चा के दौरान सलमान बट ने कहा कि उन्हें हैरानी नहीं हुई कि रऊफ वो रन नहीं बचा पाए. बट ने जमकर लताड़ लगाई और कहा कि हारिस रऊफ ऐसा बच्चा है, जो बॉलिंग के दौरान अपनी फील्डिंग देखता ही नहीं है. उन्होंने हारिस की गलती बताते हुए पारी की आखिरी बॉल का जिक्र किया, जिसमें मिड ऑफ पर फील्डर तैनात था लेकिन इसके बावजूद रऊफ शॉर्ट गेंद के बजाए फुल लेंथ के लिए गए और फुल टॉस गेंद डाल दी, जिस पर चौका लग गया. बट ने समझाया कि क्रिकेट का बेसिक है कि जब भी ऐसी फील्डिंग सेट होती है तो फुल बॉल नहीं डाली जाती.

Salman Butt: “Haris has this strange style where he sits down and puts his hands on his head as if he’s experienced some great loss in the share market.”
— Thakur (@hassam_sajjad) June 6, 2024

इतना ही नहीं, बट ने तो हारिस का मजाक भी उड़ाया और कहा कि वो बॉल डालने के बाद दोनों हाथ सिर पर रखकर बैठ जाते हैं जैसे शेयर मार्केट में कोई बड़ा नुकसान हो गया हो. सलमान बट ने पूरी रऊफ समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को नासमझ बताया और कहा कि उनके पास कॉमन सेंस नहीं है और न ही खेल के हालात की समझ है, जबकि इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं.
आखिरी ओवर में रऊफ ने की गलतियां
मैच का जहां तक सवाल है तो डैलस में गुरुवार 6 जून को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवरों में 160 रन ही बनाए, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया. यहां अमेरिका ने पहले बैटिंग की और 18 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान जीत के लिए जरूरी 19 रन नहीं बना पाया. पाकिस्तानी टीम के पास ये मैच सुपर ओवर से पहले ही जीतने का मौका था, जब 20वें ओवर में अमेरिका को 15 रनों की जरूरत थी लेकिन हारिस रऊफ ने 14 रन खर्च कर दिए और स्कोर बराबर हो गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *