ऋतुराज गायकवाड़ के पैर छूने लगा ये शख्स, दलीप ट्रॉफी के मैच में दिखा कमाल का नजारा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ की साउथ के राज्यों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इसका एक नजारा दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में भी देखने को मिला. आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी के मैच के बीच उनके एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. इसके बाद उसने मैदान में एंट्री की और इंडिया सी के लिए कप्तानी कर रहे गायकवाड़ के पैर छुए और वापस लौट गया. घरेलू मैच में इस कमाल के नजारे को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ इसे सुरक्षा में भारी चूक का मामला भी बताया जा रहा है. इससे किसी खिलाड़ी को नुकसान भी हो सकता था.
फैन ने नहीं किया कोई नुकसान
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके हैं. वो अभी भी टीम में अपनी जगह पक्की करने में लगे हुए हैं. हालांकि, आईपीएल और घरेलू मुकाबलों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा सितारा बना दिया है. आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में भी एक फैन उनका खेल देखने आया था. वह गायकवाड़ से मिलने के लिए बैरिकेडिंग को लांघकर मैदान में घुस गया. हालांकि, फैन का मकसद सिर्फ सीएसके के कप्तान से मिलना था. इसलिए केवल उनके पैर छूकर लौट गया. इस दौरान उसने किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
A fan entered into the stadium and touched Ruturaj Gaikwads feet..
Ruturaj earned fans love even before a solid international career.. he will emerge as the next biggest cricketing icon in the nation!@Ruutu1331 #MassCraze pic.twitter.com/E8Usi1m5KT
— 𝐖𝐡𝐢𝐬𝐭𝐥𝐞𝐩𝐨𝐝𝐮 𝐅𝐂 (@CSK_Zealots) September 6, 2024
Ruturaj Gaikwad craze is just unmatched pic.twitter.com/hqpLArxRzo
— Shayandeep (@Shayandeep31) September 6, 2024
ये पहली बार नहीं है, जब गायकवाड़ से मिलने के लिए उनके फैन ने बैरिकेडिंग पार की है. इससे पहले भी घरेलू टूर्नामेंट कई बार ऐसे वाकये हो चुके हैं.
Craze for StarBoy Ruturaj Gaikwad !!pic.twitter.com/Rfh1J3fdZa
— CSK Love (@Vivek_Kumar019) September 6, 2024
बल्लेबाजी में फेल रहे गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया सी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंडिया डी को उन्होंने 164 रन पर ही ढेर कर दिया. इस दौरान उन्होंने कमाल की कप्तानी भी की. हालांकि, जब बल्लेबाजी की बारी आई तो वो बड़ा रन बनाने में नाकाम हो गए.
गायकवाड़ टीम की पहली पारी में ओपनिंग के लिए उतरे और सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. ऐसे में जल्दी आउट होना उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. हालांकि, दूसरी पारी में उनके पास रन बनाने का एक और मौका होगा.