एक्ने और पिंपल में क्या होता है फर्क, बहुत कम लोग जानते हैं ये बातें
चेहरे पर एक्ने और पिंपल होना काफी कॉमन स्किन प्रॉब्लम में से एक है. ज्यादातर टीनएज और यंगस्टर्स में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. हार्मोनल इंबैलेंस, खराब खानपान, पॉल्यूशन आदि कई वजह हैं जो पिंपल और एक्ने को बढ़ावा देती हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग होम रेमेडीज से लेकर सोशल मीडिया पर बताए जाने वाले DIY हैक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक बिना सोचे-समझें इस्तेमाल कर लेते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि पिंपल्स और एक्ने एक ही होते हैं.
एक्ने और पिंपल्स को एक ही समझ लेने की गलती करने की वजह से लोगों को इसका सही सॉल्यूशन पता नहीं होता है, कई अलग-अलग चीजों को आजमाने के बावजूद भी सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है और फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है. तो चलिए जान लेते हैं कि क्या होता है एक्ने और पिंपल्स में फर्क और कैसे पा सकते हैं छुटकारा.
पिंपल और एक्ने होने की क्या है वजह
चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने होने की वजह अमूमन एक जैसी ही होती हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव होना, खानपान सही न होना, पॉल्यूशन के संपर्क में त्वचा रहना आदि, लेकिन पिंपल होने की वजह त्वचा के रोमछिद्र यानी पोर्स का बंद हो जाना होता है, जबकि त्वचा में बहुत ज्यादा सीबम के उत्पादन की वजह से एक्ने होने लगते हैं.
क्या होते हैं पिंपल्स?
एक्ने और पिंपल्स देखने में एक जैसे ही लगते हैं, इसलिए पहचानने में कन्फ्यूजन हो जाती है. फिलहाल कुछ लक्षणों से पहचान की जा सकती है कि आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं या एक्ने. पिंपल्स में रेडनेस होती है और सूजन हो सकती है. पिंपल होने पर त्वचा पर उभरे दाने में मवाद दिखाई देता है.
क्या होते हैं एक्ने?
चेहरे पर पिंपल एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है जो कुछ-कुछ दिनों पर होती है और चेहरे पर दूर-दूर पिंपल्स निकल आते हैं, जबकि एक्ने ऐसी स्किन कंडीशन है, जिसमें चेहरे से लेकर गर्दन पर भी बहुत सारे दाने निकलते हैं, उनमें दर्द होने के साथ ही घाव हो सकता है और सूजन भी बनी रहती है. पिंपल निकलने के बाद कुछ दिन में खुद ही सही हो जाता है, जबकि एक्ने लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं.
रोकथाम के लिए करें ये काम
पिंपल या एक्ने की दिक्कत रहती है तो कम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा भरपूर मात्रा में पानी और अन्य हेल्दी ड्रिंक्स जैसे नारियल पानी आदि लेने के अलावा खानपान सही रखना चाहिए. अगर एक्ने की प्रॉब्लम रहती है तो किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर अपनी स्किन के मुताबिक फेस वॉश और क्रीम अप्लाई करें.