एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर हैं साउथ की ये 5 बड़ी फिल्में, दुनियाभर में बजा चुकी हैं अपने नाम का डंका

साउथ सिनेमा का जलवा अब हिंदी सिनेमा के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिलता है. धीरे-धीरे साउथ सिनेमा ने दुनियाभर में अपने पैर पसार लिए हैं. साउथ की फिल्मों का इंतजार अब विदेश की जनता को भी रहता है. साउथ के बड़े-बड़े सुपरस्टार प्रभास, यश, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू और राम चरण जैसे सितारे अब पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. इन स्टार्स की फिल्मों में एक्शन, इमोशन और ड्रामा की कोई कमी नहीं होती है. यहां तक की ऑस्कर भी साउथ की फिल्में अपना डंका बजा चुकी हैं. इस इंडस्ट्री की फिल्मों को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं, जिसके चलते हिंदी सिनेमा समेत दुनियाभर में इन 5 फिल्मों ने छप्परफाड़ कारोबार किया है.
बाहुबली 2 – प्रभास को दुनियाभर में बाहुबली 2 ने पहचान दिलाई थी. इस फिल्म ने न केवल साउथ में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी खूब कमाई की थी. भारतीय सिनेमा के इतिहास की बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. एस एस राजामौली ने इस फिल्म को बनाया था. एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली 2 ने भारत में सभी भाषाओं में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 1900 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इसके अलावा सिर्फ हिंदी भाषा की बात करें तो प्रभास की बाहुबली 2 ने 511 करोड़ रुपये की कमाई कर हर किसी को हैरान किया था. इस फिल्म में दमदार एक्शन, ड्रामा और जबरदस्त स्टोरी दिखाई गई थी.
केजीएफ 2 – साउथ के सुपरस्टार यश भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी बड़ी फिल्म केजीएफ 2 को रिलीज करने का फैसला किया था. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी साउथ की इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी खूब पसंद किया गया था. 100 करोड़ के बजट में बनी केजीएफ 2 ने दुनियाभर में 1215 करोड़ कमाई थे. वहीं हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 434.62 करोड़ का कारोबार किया था.
कल्कि 2898 एडी – साउथ की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में अब प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी का नाम भी जुड़ गया है. 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस फिल्म का भी दुनियाभर में जलवा देखने को मिला है. फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए भारत में अब तक 620 करोड़ पार कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर में प्रभास की ये फिल्म 1000 करोड़ के पार कमाई कर चुकी हैं. इतना ही नहीं कल्कि 2898 एडी की कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है.
आरआरआर – आरआरआर का नाम भी 1000 करोड़ पार कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर का जलवा ऑस्कर में भी देखने को मिल चुका है. एसएस राजामौली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. आरआरआर को विदेश मे भी काफी पसंद किया गया है. हिंदी में जहां इस फिल्म ने 274.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म का कलेक्शन 1200 करोड़ के करीब है.
2.0 – दिग्गज एक्टर रजनीकांत के चाहनेवाले सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी खूब हैं. उनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं. रजनीकांत की फिल्में अच्छी-खासी कमाई करती हैं. रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने भी दुनियाभर में अच्छी-खासी कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम किरदार में नजर आए थे. हिंदी में फिल्म ने 189.55 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इस रजनीकांत की फिल्म का आंकड़ा 723.30 करोड़ पार था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *