एक्सटेंशन बोर्ड की एक गड़बड़ी पड़ेगी भारी, राख के ढ़ेर में बदल सकता है घर!
एक्सटेंशन बोर्ड का यूज सभी घरों में होता है. इसका यूज आमतौर पर ऐसी जगह पर किया जाता है, जहां स्विच-बोर्ड नहीं होते हैं. इन जगहों पर पंखा, कूलर और टीवी जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स चलाने के लिए एक्सटेंशन बोर्ड का यूज किया जाता है. बाजार में सभी प्राइस रेंज और क्वालिटी के हिसाब से बहुत सारे एक्सटेंशन बोर्ड के ऑप्शन मौजूद हैं.
एक्सटेंशन बोर्ड में 15 मीटर या 10 मीटर की तार भी दिया जाता है, जिसका एक सिरा एक्सटेंशन बोर्ड से जुड़ा होता है और दूसरे हिस्से में प्लग लगा हुआ होता है, जिसके जरिए आप घर में मौजूद बोर्ड से इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई लेते हैं, लेकिन इस सबके बीच में लोग अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिससे एक्सटेंशन बोर्ड में आग लग जाती है और आप पलभर में आग की लपटों से घिरे हुए होते हैं.
एक्सटेंशन बोर्ड यूज करने में सबसे बड़ी गलती
एक्सटेंशन बोर्ड यूज करने में यूजर्स सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि वो जरूरत के मुताबिक ही वायर को एक्सटेंशन बोर्ड में से बाहर निकालते हैं. अगर आप भी कुछ इसी तरीके से एक्सटेंशन बोर्ड यूज कर रहे हैं, तो आप गलती कर रहे हैं. अगर वायर अंदर से कटा हुआ होगा तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है. साथ ही गर्मियों में लोड़ बढ़ने से वायर गर्म होकर आपस में चिपक कर बस्ट भी हो सकते हैं.
एक्सटेंशन बोर्ड खरीदते समय रखें ये ध्यान
एक्सटेंशन बोर्ड खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जिसमें सबसे बड़ी बात ये है कि जब भी एक्सटेंशन बोर्ड खरीदें तो ब्रांडेड और विश्वसनीय कंपनी का ही खरीदें. साथ ही इसके जरिए यूज होने वाले गैजेट्स का लोड ध्यान में रखकर उतनी ही पावर वाला एक्सटेंशन बोर्ड खरीदना चाहिए.
एक्सटेंशन बोर्ड से लग सकती है घर में आग
अगर आप खराब क्वालिटी का एक्सटेंशन बोर्ड इस्तेमाल करते हैं और इसे यूज करने में लापरवाही बरतते हैं तो शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे घर में आग लग सकती है. साथ ही आपको करंट भी लग सकता है. इसलिए जब भी एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल किया जाए तो पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.