एक झटके में जेफ़ बेजोस के अकाउंट में आएंगे 41000 करोड़ रुपये, ऐसे होगी कमाई

अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस की कमाई में इजाफा होने वाला है. दरअसल, उनके अकाउंट में एक झटके में ही 41000 करोड़ रुपए आने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस इस महीने 2.5 करोड़ शेयर बेचेंगे. इस बिक्री से उन्हें 5 अरब डॉलर या 41,748 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होगी. अमेजन के शेयर फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई पर हैं. अमेजन की ओर से अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज को इस शेयर बिक्री की जानकारी दी गई है.
इससे पहले उन्होंने फरवरी में 9 दिन के अंदर 8.4 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए थे. यह 2021 के बाद पहला मौका था जब जेफ बेजोस ने शेयरों की बिक्री की थी.
इतनी हो जाएगी कमाई
ताजा बिक्री के बाद इस साल उनके द्वारा बेचे गए शेयरों से कमाई का आंकड़ा 13.5 अरब डॉलर हो जाएगा. इस सेल के बाद उनके पास अमेजन के 9.12 करोड़ शेयर बच जाएंगे. यह अमेजन में उनकी 8.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर होगा. अमेजन अभी 221.6 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनके पास अमेजन के अलावा वॉशिंगटन पोस्ट और स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का भी मालिकाना हक है.
रिकॉर्ड हाई पर अमेजन का शेयर
अमेजन का शेयर 2 जुलाई को अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 200 डॉलर पर बंद हुआ था. यह 1997 में कंपनी के लिस्ट होने से लेकर अब तक का सबसे हाई लेवल था. हालांकि, अभी यह शेयर 1.21 परसेंट की गिरावट के साथ 197.59 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. इस साल कंपनी के शेयर 32 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
घर भी बदल रहे हैं जेफ़ बेजोस
जेफ बेजोस अपना घर भी बदल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही कहा था कि वह अपना घर सिएटल एरिया से बदलकर मयामी में शिफ्ट कर रहे हैं. दरअसल, वॉशिंगटन स्टेट में 7 परसेंट का कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है. वहीं, फ्लोरिडा में ऐसा कोई टैक्स नहीं है. बेजोस अपना पता बदलकर बड़े पैमाने पर टैक्स बचा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *