एक दिन, पांच फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होने वाली महाक्लैश में दर्शकों की होगी बड़ी जीत

सिनेमा लवर्स के लिए इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है. अक्सर देखा जाता है कि हॉलीडे के मौके पर दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं. मगर इस बार ऐसा नहीं है. इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक साथ तीन बड़ी हिंदी फिल्में और दो बड़ी साउथ की पैन इंडिया फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. इन पाचों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है. इस टक्कर में सबसे बड़ा फायदा सिनेमा लवर्स का है. सिनेमा लवर्स को फिल्मों की टक्कर से क्या मिलेगा? आईए आपको बताते हैं.
हर फिल्मकार चाहता है कि उसकी फिल्म ऐसे वक्त पर सिनेमाघरों में आए, जब दर्शक छुट्टी पर हों. दर्शक छुट्टी पर तभी होंगे, जब कोई त्योहार होगा या फिर नेशनल हॉलीडे. इसलिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल फिल्मों की टक्कर देखने को मिलती है. पर इस बार ये टक्कर महा टक्कर में बदल गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक साथ पांच बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं. इस बड़े क्लैश में किस फिल्म को फायदा होगा और किस फिल्म को नुकसान? ये तो रिलीज़ के बाद ही पता लगेगा, लेकिन दर्शकों की बल्ले बल्ले होने वाली है.
महाक्लैश में दर्शकों की जीत है
इस महाक्लैश में दर्शकों की जीत है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि हर शख्स, हर फिल्म पसंद नहीं करता. किसी को कॉमेडी पसंद होती है तो किसी को एक्शन. कई लोग पीरियड ड्रामा और कुछ लोग सामाजिक संदेश टाइप फिल्में देखना चाहते हैं. पर जब छुट्टी के मौके पर आपके पास एक, दो नहीं, बल्कि पांच तरह की नई फिल्मों का ऑप्शन हो तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाती है. आप इन पांच फिल्मों के जॉनरा को जानते हैं तो आप चुन सकते हैं कि आपको कौन सी फिल्म देखनी है.
अगर ऑपको हॉरर कॉमेडी पसंद आती है तो आप वेदा या खेल खेल में क्यों देखेंगे. पर अगर आपको एक्शन देखना पसंद है तो आप जॉन अब्राहम की वेदा ही देखेंगे बाकि फिल्में छोड देंगे. यानी एक साथ कई फिल्मों का ऑप्शन दर्शकों के लिए किसी जीत से कम नहीं है. फिल्में भले ही टकराएंगी, पर जीत दर्शकों की होगी. उनके पास चुनने के लिए बहुत कुछ होगा. इस बार ऐसा ही कुछ है.
इस बार कौन-कौन सी फिल्में आ रही हैं?
15 अगस्त पर बॉलीवुड की तीन फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हैं. पहली फिल्म है अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर खेल खेल में. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल जैसे कलाकार हैं. दूसरी फिल्म है श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2. ये स्त्री का सीक्वल है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर्स है. तीसरी फिल्म है वेदा. फिल्म में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया हैं.
इन दिनों साउथ की फिल्में हिंदी के दर्शक भी पसंद करते हैं. ऐसे में आपके पास साउथ के दो ऑप्शन मौजूद हैं. एक पीए रंजीत के निर्देशन में बनी तंगलान है. इसमें चियान विक्रम लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लगा है. तब से ही फिल्म चर्चा में हैं. इसके अलावा राम पोथिनेनी की डबल आई स्मार्ट भी आ रही है. ये आई स्मार्ट शंकर का सीक्वल है. इसका निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है. खास बात ये है कि फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *