एक बटन दबाते ही निकल जाएगी सांसें, स्विट्जरलैंड में तैयार हो रहा मौत का यंत्र

दुनिया में कई तरह के लोग है और उन की जिंदगी में कई तरह की परेशानी जिसके चलते कई लोग सुसाइड का रास्ता अपनाते है और खुद की जिंदगी को खत्म कर देते हैं. लेकिन अब एक हैरान कर देने वाली चीज सामने आई है. सुसाइड करने के बहुत सारे रास्ते होते थे लोग खुद को फांसी लगा लेते थे, पुल , इमारतों, पहाड़ से कूद जाते थे , या फिर जहर खा लेते थे. इन सभी चीजों में इंसान को मरने से पहले काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब एक ऐसी चीज सामने आई है जिससे इंसान को अपनी जिंदगी खत्म करने और मौत को गले लगाने में तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा. एक बटन दबाते ही सांसें थम जाएंगी.
स्विट्जरलैंड ने एक ऐसी इनोवेशन की है जिसमें इंसान सिर्फ एक बटना दबाने भर से आराम से मर सकता है. इस मशीन को सुसाइड पोड कहा जाता है. इस सुसाइड पोड को बनाने वाले ग्रुप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्विट्जरलैंड में पहली बार कुछ ही महीनों में एक नए पोर्टेबल सुसाइड पॉड का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके चलते बिना किसी मेडिकल फेसेलिटी के इंसान मर सकता है.
कैसे होती है मौत
सबसे पहले जो भी इंसान सुसाइड पोड के अंदर जाएगा उससे पूछा जाता है कि आपका नाम क्या है, आप कहां रहते हो, जिसके साथ ही पूछा जाता है कि क्या आप जानते हो कि अगर आप बटन दबा दोगे तो आपके साथ क्या होगा. यहीं वो समय होता है जब व्यक्ति को दोबारा अपने फैसले के बारे में सोचने का मौका दिया जाता है. जिसके बाद व्यक्ति अगर बटन दबाता है तो हवा में मौजूद ऑक्सीजन अगले 30 सेकंड में ही 21 प्रतिशत से घटकर 0.05 प्रतिशत हो जाएगा और अगले 5 मिनट में व्यक्ति कभी न उठने वाली नींद में सो जाएगा. हालांकि यह बात पहले ही बता दी गई है कि एक बार बटन दबाने के बाद दोबारा अपना निर्णय बदलने का कोई रास्ता नहीं होता.

कानून देता है ऐसी मौत की इजाजत
स्विट्जरलैंड के एक संगठन द लास्ट रिज़ॉर्ट ने कहा कि स्विट्जरलैंड में सुसाइड पोड के इस्तेमाल के लिए कोई कानूनी रोक नहीं है, स्विट्जरलैंड का कानून लोगों को इस तरह की मौत की इजाजत देता है. आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे कि लास्ट रिजॉर्ट के मुख्य कार्यकारी फ्लोरियन विलेट ने बताया कि सुसाइड पोड की मदद से सुसाइड करने वाले लोगों की हमारे पास लाइन लगी है, जो इस सुसाइड पोड का इस्तेमाल कर के मरना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा, मैं मरने के इससे बेहतर तरीके के बारे में सोच नहीं सकता.
सुसाइड पोड की कीमत
यह सुसाइड पोड मुफ्त नहीं है, इस सुसाइड पोड के लिए आपको कीमत चुकानी होगी. इस सुसाइड पोड को इस्तेमाल करने के लिए एक व्यक्ति को 1 लाख 67 हजार रुपये चुकाने होंगे. जिसके बाद ही वो इस सुसाइड के लिए इस पोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस्तेमाल करने की शर्तें
इस मशीन को इस्तेमाल करने के लिए कोई कानूनी बाधता नहीं है, लेकिन इसको इस्तेमाल करने की कुछ शर्तें जरूर है. जिसमें सबसे पहली शर्त है कि जो भी इंसान सुसाइड पोड का इस्तेमाल करें वो मानसिक तौर पर सही हो. साथ ही जो भी व्यक्ति मशीन का इस्तेमाल करता है उससे पहले उसका मानसिक चेक-अप किया जाता है, उसका एक टेस्ट लिया जाता है, जिसके बाद ही उसको सुसाइड पोड इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *