‘एक साथी होना चाहिए…’ शादी के सवाल पर कंगना ने क्या कहा?
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर वो खुलकर अपनी राय जाहिर करती हैं. इन दिनों वो अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के जरिए वो एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं. कंगना फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री और स्टार्स को लेकर कई ऐसे बयान दिए, जिनकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है.
इस बीच कंगना का एक और स्टेटमेंट छाया हुआ है, जो उन्होंने शादी को लेकर दिया है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या वो शादी करना चाहती हैं और अपनी फैमिली चाहती हैं. इसके जवाब में कंगना ने कहा ‘हां बिल्कुल’.
‘हर किसी के पास एक साथी होना चाहिए’
एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या शादी करना जरूरी है, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर किसी के पास एक साथी होना चाहिए. साथी के साथ भी मुश्किलें होती हैं, लेकिन साथी के बिना और भी दिक्कतें हैं. वो बात अलग है कि आपको अपना साथी ढूंढना होगा. यह सबसे बड़ी त्रासदी है जो आपके साथ हो सकती है.”
कम उम्र में शादी के फायदे
इसके साथ ही कंगना ने कम उम्र में शादी करने को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. एक्ट्रेस ने कहा कि, “जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, आपके लिए एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाना उतना ही मुश्किल होता जाता है. लेकिन अगर आप कम उम्र में शादी करते हैं तो ये बहुत आसान होता है. गांवों में लोग बहुत कम उम्र में शादी कर रहे हैं.”
हिट फिल्में देकर बनी बॉलीविड की क्वीन
बात कंगना के अब तक के करियर की करें तो उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी ये फिल्म काफी हिट रही थी. इस फिल्म के बाद कंगना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. क्वीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न, फैशन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया. अपनी एक्टिंग के दम पर ही उन्होंने 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए.
6 सितंबर को रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में वो दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. उनका लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में देश में साल 1975 लगे इमरजेंसी के बारे में दिखाया जाएगा. ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
‘इमरजेंसी’ पहले साल 2023 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर बाद में इस फिल्म को 14 जून 2024 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. हालांकि, इस डेट पर भी ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. वहीं अब ये पिक्चर पर्दे पर आने जा रही है.