एडन मार्करम ने अटकाया रोड़ा, अफगानिस्तान क्लीन स्वीप से चूका, 102 गेंद पहले साउथ अफ्रीका ने जीता तीसरा वनडे

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के अफगानिस्तान के मंसूबे पर पानी फिर गया. इससे पहले 2 वनडे जीतकर अफगानिस्तान सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका था. ऐसे में तीसरा मैच वो सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से खेल रहा था. पर इस मैच में उसके लिए कुछ भी अच्छा होता नहीं दिखा. साउथ अफ्रीका के सामने उसने जो टारगेट रखा वो इतना मामूली सा था कि एडन मार्करम ने अपनी नाबाद पारी से उस पर 102 गेंद पहले ही चेज होने की मुहर लगा दी.
तीसरे वनडे में अफगानिस्तान 169 रन पर ढेर
शारजाह में खेले तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की, पर वो 50 ओवर भी नहीं खेल पाए. पूरी टीम 34 ओवर में 169 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान की टीम ने इतना छोटा स्कोर तब बनाया, जब अकेले रहमानुल्लाह गुरबाज ने 89 रन बनाए. गुरबाज ने ये रन 119 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से बनाए.
102 गेंद बाकी रहते साउथ अफ्रीका ने जीता मैच
साउथ अफ्रीका को तीसरा वनडे जीतने के लिए 170 रन बनाने का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उसने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 17 ओवर यानी 102 गेंद शेष रहते मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया. साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में एडन मार्करम की बड़ी भूमिका रही, जो टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
अफगानिस्तान की राह में ऐसे रोड़ा बने एडन मार्करम
एडन मार्करम ने 102 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 102 गेंदें बचे रहते जीत दिलाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 67 गेंदों का सामना कर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस इनिंग के दौरान उन्होंने चौथे विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ शानदार अर्धशतकीय साझेदारी भी की. ट्रिस्टन स्टब्स भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
रहमानुल्लाह गुरबाज प्लेयर ऑफ द मैच/सीरीज
हालांकि, साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में जीत दिलाने के बाद भी एडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं दिया गया. ये अवॉर्ड रहमानुल्लाह गुरबाज को मिला. गुरबाज ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने क्योंकि उन्होंने 3 पारियों में 64.66 की औसत से 194 रन जड़े हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ही सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 3 पारियों में 92 रन बनाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *