एनटीए की साख बचाने की कवायद, अगले दो दिन में तय होगा करीब 40 लाख छात्रों का भविष्य
अगले दो दिन में देश के लगभग 40 लाख बच्चों के भविष्य पर से पर्दा उठ जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम या गुरुवार को नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो जाएगा. इसमें 24 लाख नीट-यूजी जबकि 16 लाख सीयूईटी के छात्र हैं.
इसी तरह से सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट भी लगभग तैयार है, जो कभी भी आ सकता है. केंद्रीयय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह कहा था कि दोनों ही परीक्षा के रिजल्ट जल्द से जल्द आएंगे. इसके लिए एनटीए की ओर से समुचित कदम उठाए जा रहे हैं.
नीट-यूजी के रिजल्ट के लिए तकनीकी बैठक
एनटीए सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट-यूजी की परीक्षा के रिजल्ट के लिए एनटीए में तकनीकी अधिकारियों की बैठक हुई है. इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए रिमार्किंग के प्रोसेस को कैसे अमली जामा पहनाया जाए, उसके लिए चर्चा हुई है.
फिजिक्स के जिस सवाल के उत्तर को आईआईटी दिल्ली ने सही बताया है, उसको आधार बनाकर नए सिरे से कैसे छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाए, उसे लेकर बैठक में चर्चा हुई है. बैठक में तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखने के बाद दावा यह किया जा रहा है कि अगले 48 घंटे में फिर से नीट-यूजी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
एनटीए की परीक्षा पर उठे थे सवाल
सीयूईटी-यूजी परीक्षा के दौरान कुछ विषयों में उत्तर को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया था. इसे लेकर सीयूईटी ने 7 जुलाई को आंसर शीट जारी की थी. इसके बाद 9 जुलाई तक छात्रों को इस बात की हिदायत दी गई थी कि वो इस प्रोविजनल आंसर शीट के आधार पर चैलेंज कर सकते हैं.
इसके बाद लगभग 1 हजार छात्रों ने इसे चैलेंज किया था, जिस पर एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने 19 जुलाई को प्रभावित छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी 2024 परीक्षा दोबारा आयोजित की थी. इसके लिए 23 जुलाई को आंसर की भी जारी कर दी गई है.