एनडीए की बैठक से लौटकर स्टालिन से मिले चंद्रबाबू नायडू, आखिर क्या पक रही खिचड़ी?

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली में बुधवार को दो बड़ी बैठकें हुईं. एक बैठक एनडीए की थी तो दूसरी इंडिया गठबंधन की. इन बैठकों को लेकर सियासी हलचल अभी थमी भी नहीं थी कि दक्षिण के दो नेताओं की मुलाकात से सियासी गहमागहमी और तेज हो गई है. ये दोनों नेता अलग-अलग गठबंधन का हिस्सा हैं.
दिल्ली में बैठक के बाद डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और तेलगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू की दिल्ली एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई है. इसको लेकर स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, दिल्ली एयरपोर्ट पर पुराने मित्र चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
‘मुझे पूरा विश्वास है कि वो केंद्र सरकार में अहम भूमिका निभाएंगे’
इस पोस्ट में वो आगे लिखते हैं, मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उम्मीद जताई कि हम तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के भाईचारे वाले राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि वो केंद्र सरकार में अहम भूमिका निभाएंगे. दक्षिण के राज्यों की वकालत करेंगे. हमारे अधिकारों की रक्षा करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *