एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना गौतम गंभीर का ‘मकसद’, IPL ट्रॉफी जीतकर भी नहीं मिली संतुष्टि

गौतम गंभीर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने पहले टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर सुर्खियां बटोरी, अब 10 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार ट्रॉफी जीताकर खबरों में छाए हुए हैं. गंभीर ने 7 साल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ा था और आते ही शाहरुख खान को जीत का स्वाद चखा दिया है. गौतम गंभीर आईपीएल 2024 समेत 3 ट्रॉफी जीत चुके हैं लेकिन लगता है कि इसके बावजूद उन्हें संतुष्टि नहीं मिली है. उन्होंने खुद खुलासा किया है कि उनकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है. वो अब महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने की इच्छा रखते हैं.
गौतम गंभीर ने बताया आगे का ‘मिशन’
कोलकाता को तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके गौतम गंभीर ने अपने अगले मिशन के बारे में बताया है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के इंटरव्यू में अपने मकसद की जानकारी दी. गंभीर ने बताया कि ट्रॉफी से उन्हें खुशी जरूर मिली है लेकिन केकेआर अभी भी आईपीएल की सबसे सफल टीम नहीं बन पाई है. उन्होंने अपनी टीम की तुलना महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से की. गंभीर ने कहा कि केकेआर के पास अभी भी चेन्नई और मुंबई से 2 ट्रॉफी कम है. उनकी बातों से साफ पता चलता है कि आईपीएल 2024 जीतकर भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली है. गंभीर ने धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने की भी इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि आईपीएल की सबसे सफल टीमों की लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए केकेआर को और 3 ट्रॉफी जीतनी होगी और उनका अगला मिशन भी यही है. गंभीर ने कहा कि आईपीएल 2024 की जीत केवल सफर की शुरुआत है.

The GG mentality
Journey abhi shuru Hui h pic.twitter.com/UWsza0NRwE
— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) May 29, 2024

गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच?
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर भी इन दिनों में चर्चा में हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी और बीसीसीआई की बात लगभग पूरी हो चुकी है और गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच होंगे. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने जिस तरह से केकेआर के लिए मास्टर प्लान का खुलासा किया है, उससे नहीं लगता है कि वो भारतीय टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं. वहीं दूसरी और मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि शाहरुख खान ने उन्हें केकेआर के साथ अगले 10 साल तक बने रहने के लिए ब्लैंक चेक देकर मनाने की कोशिश की है. इसके अलावा डेडलाइन खत्म हो जाने के बाद भी बीसीसीआई ने अबतक हेड कोच के आवेदन की सूची का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. साथ ही पीटीआई के हवाले से कहा जा रहा है कि भारतीय बोर्ड हेड कोच चुनने में देरी कर सकता है. ऐसे में गंभीर को लेकर अभी किसी दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *